(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh: अतीक अहमद के काफिले में शामिल पुलिस ड्राइवर की एबीपी की टीम को धमकी, कहा- पीछा मत करो नहीं तो...
Atique Ahmed News: राजस्थान के कोटा से होकर अतीक अहमद का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दाखिल हुआ. इस दौरान कई थानों की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही.
Atique Ahmed News: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस एक दिन पहले रविवार को गुजरात से यूपी के लिए रवाना हुई है. अतीक अहमद को सड़क मार्ग से ले जाया जा रहा है. अतीक अहमद के काफिले के पीछे ही एबीपी न्यूज की टीम भी चल रही है. सुबह साढ़े छह बजे मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से काफिला गुजरा.
भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद के काफिले को ले जाया जा रहा है. मध्य प्रदेश में जिस-जिस थाने से काफिल गुजर रहा है उस थाने का पुलिस वाहन भी फॅालो करता साथ चल रहा है. जिस गांव से अतीक का काफिल निकल रहा है ग्रामीण उत्सुकता से देख रहे हैं.
एबीपी की टीम को दी धमकी
अतीक अहमद के वाहनों को एबीपी न्यूज की टीम भी फॉलो कर रही है. सुबह 6.30 बजे जैसे ही अतीक अहमद का काफिला रामनगर टोल प्लाजा पर पहुंचा, इस दौरान अतीक अहमद के काफिले में शामिल बज्र वाहन के पुलिस ड्राइवर ने एबीपी संवाददाता व कैमरामेन से बोला कि पीछा मत करो नहीं तो एक्सीडेंट करवा देंगे. पुलिस ड्राइवर यह धमकी एबीपी न्यूज के कैमरे कैद हो गई है.
अतीक अहमद को लेकर यूपी जा रहे काफिले के ड्राइवर ने क्या कहा ? गौर से सुनिए @ABPNews @abplive pic.twitter.com/WU69QvhTJP
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) March 27, 2023
कल होनी है पेशी
बता दें शिवपुरी रामनगर टोल टैक्स से 140 किलोमीटर यूपी बॉर्डर तक अतीक अहमद के काफिले को ले जाया जा रहा है, जिसमें दो बज्र वाहन, दो पलिस वाहन और एमपी के अंदर जहां से निकल रहा है वहां से पुलिस वाहन फॉलो कर रहे हैं. 28 मार्च को उमेश हत्याकांश एमपीएलए कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसे लेकर अतीक अहमद को यूपी ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें