Attack on Indore Congress Leader: इंदौर में बीते सोमवार (13 मई) को वोटिंग थी जिसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी घर में चाकू लेकर घुसे और उन्होंने बाहर से पत्थर उठाकर ऑफिस के दरवाजे पर दे मारे. इसका सीसीटीवी भी वायरल हुआ था. वहीं घर का कांच भी आरोपियों ने तोड़ दिया.
बदमाशों द्वारा की गई यह घटना वहां पर लगे हुए कैमरा में कैद हो गई है. इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता ने हत्या की कोशिश करने का आरोप बदमाशों पर लगाया. वहीं, कांग्रेस नेता यादव देर रात पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई.
मतदान के दौरान हुआ विवाद घर तक पहुंचा
सोमवार को इंदौर में मतदान वाली देर शाम नंदा नगर इलाके में वाद विवाद सामने आया. यहां पर परदेसीपुरा थाना क्षेत्र के कांग्रेस नेता बब्बू यादव की मतदान केंद्र पर कुछ लोगों से बहस हो गई थी. इस बहस के बाद मामला ठंडा हो गया लेकिन कुछ देर बाद हथियार लेकर कुछ बदमाश बब्बू यादव के घर पहुंच गए.
वहां खड़े हुए लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपियों ने पत्थर और चाकू से हमला शुरू कर दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ की. इधर हमले के बाद बब्बू यादव परदेशीपुरा पुलिस थाने पहुंचे और लखन जाट, सूरज जाट सहित दो दर्जन बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
राजू भदोरिया ने बचाई बब्बू यादव की जान
शिकायत पर पुलिस ने लखन जाट, सूरज जाट, मंटू यादव, आशीष पाल, हेमंत पर नामजद कायमी की है. इस मामले में मीडिया से चर्चा करते हुए बब्बू यादव ने कहा कि जो लोग उनके घर हमला करने आए थे, वह उन्हें जान से मारना चाहते थे. इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय नेता चिंटू चौकसे और राजू भदोरिया ने उनकी जान बचाई. ऐसा बब्बू यादव ने मीडिया को बताया.
इधर इस पूरे मामले में एक युवती ने भी सूरज जाट नामक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप दर्ज करवाया है. उसने कहा कि बदमाश ने हमला किया, उसका हाथ पकड़ा और उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े खींच दिए. वहीं उसने खुद को जान से मारने की कोशिश का आरोप भी बदमाशों पर लगाया. बता दें कि लखन जाट और सूरज जाट क्षेत्र के नामी गुंडे हैं और इन पर कई बड़े मामले भी दर्ज हैं.
कांग्रेस नेता के खिलाफ भी हुई शिकायत
परदेशीपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने क्रॉस एफआईआर भी दर्ज की है और कांग्रेस नेता बब्बू यादव पर भी शिकायत दर्ज की गई है. बब्बू यादव पर धमकाने और मारपीट करने का केस अमन यादव द्वारा लगाया गया है. जिसमें यह शिकायत की गई.
अमन का कहना है कि वह नंदा नगर कनकेश्वरी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचा था इस दौरान वोट डालने के बाद जब वह बाहर आया तो बब्बू यादव से उसका आमना सामना हुआ अमन ने बब्बू यादव से पूछा कि वह यहां पर क्यों खड़ा है, जाकर अपना काम करें. इस बात को लेकर अमन और बब्बू में विवाद हुआ विवाद देखते हुए लोगों ने बीच बचाव किया और अमन को बब्बू यादव से बचाया.
यह भी पढ़ें: Watch: घोड़ी या गाड़ी पर नहीं, इस अनोखे अंदाज में बारात लेकर आया दूल्हा, जहां से निकला देखते रहे लोग