MP News: खंडवा में मुसलमान का घर कब्जा करने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज की तीन एफआईआर, ये लोग हैं आरोपी
Khandwa News: इस मामले खडवा पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है. इसमें एक एफआईआर मोहम्मद असगर और दो एफआईआर घायल पुलिसकर्मियों की ओर से दर्ज कराई गई है. इसमें कुछ नामजद तो कुछ अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं.
Khandwa Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुसलमान के घर में घुसकर हनुमान जी की मूर्ति रखकर पूजा-पाठ करने का मामला गरमाता जा रहा है.रविवार रात हुए विवाद में दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था.इसमें नगर पुलिस अधीक्षक समेत कई पुलिसवाले घायल हो गए थे.इस विवाद के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. इस विवाद में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस अधीक्षक ने क्या जानकारी दी है
खंडवा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पदम नगर थाने में मकान मालिक असगर की रिपोर्ट पर घर मे घुसकर पूजा-पाठ करने वाले करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों की दो अलग-अलग रिपोर्ट पर दोनों पक्षो के करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी इलाके में शांति हैय. पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं.
पहली एफआईआर मोहम्मद असगर की शिकायत पर रवि अव्हाड निवासी अव्हाड मोहल्ला दुबे कालोनी खंडवा, अंकित ऊर्फ टोनू,राहुल गुरवा, सुनिता बाई और 15–20 अज्ञात लोग के खिलाफ धारा 447,147,148 के तहत दर्ज की गई है. आरोपियों पर एकमत होकर फरियादी के मकान पर कब्जा करने की नियत से घर मे घुस कर पूजा-पाठकर कब्जा करने का प्रयास करने और पथराव करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिसकर्मियों ने क्या शिकायत दर्ज कराई है
वहीं घायल पुलिसकर्मियों की तरफ से हिंदू पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एएसआई केमर सिंह रावत की शिकायत पर पुलिस ने रवि अव्हाड, आशीष ऊर्फ मोनू ,अंकित ऊर्फ टोनू, राहुल गुरवा और करीब 25 अज्ञात लोग के खिलाफ धारा 307, 147,148, 149 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.केमर सिंह ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पथराव किया. इसमें वह घायल हो गया.
एक तीसरी एफआईआर घायल प्रधान आरक्षक मनीष की शिकायत पर दर्ज की गई है. इसमें शराफत खान, हुसैन गवली, इरफान , समीर, अमजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. यह एफआईआर धारा 307, 147,148, 149 के तहत दर्ज की गई है. मनीष ने आरोप लगाया है कि सीएसपी महोदय के हमराह अन्य पुलिस बल के साथ दोनो पक्षों को समझा रही थीं तो मुस्लिम पक्ष ने एकमत होकर मारने की नियत से पथराव किया.इसमें उसे और सीएसपी महोदय को चोट लगी, इससे खून निकला.
ये भी पढें
MP News: मुस्लिम के मकान में घुसकर हनुमानजी की मूर्ति रखने से विवाद, पथराव में पुलिस अधिकारी घायल