कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू को लेकर चिंता करना भी जरूरी है. कोरोना ही नहीं डेंगू की बीमारी भी जानलेवा हो सकती है. राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर केवल रैली और जागरूकता के माध्यम से ही बचाव का संदेश दिया जाता है, लेकिन डेंगू को रोकने के लिए आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इस मौसम में कोरोना ही नहीं बल्कि डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है. दिन के उजाले में एडीज इजिप्ट मच्छर के काटने से डेंगू फैलता है. इसके लक्षण 3 से 14 दिन के भीतर सामने आते हैं. इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सप्ताह में एक बार कूलर से पानी निकाला जाए और घर के आसपास पानी जमा न होने दिया जाए.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई रैली को हरी झंडी
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई. इस जागरूकता रैली में विद्यार्थियों से लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. रैली के माध्यम से लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई. डॉक्टर आरएस चौधरी के मुताबिक डेंगू जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए समय पर बचाओ बेहद जरूरी है. हाथ-पैर में दर्द, बुखार, शरीर पर दाने उठना, थकान, आंखों में जलन आदि डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं.
सभी प्रदेशों में मिल चुके हैं डेंगू के मरीज
देश में साल भर में एक बार डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि देश के सभी प्रदेशों में लगभग डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. समय पर उपचार मिल जाने से मरीज ठीक भी हो जाता है मगर इसके लिए जागरूकता अति आवश्यक है. मध्य प्रदेश में कोरोना काल के दौरान भी डेंगू के कई मरीज सामने आ चुके हैं. इस बार मलेरिया विभाग के माध्यम से भी डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें