Axar Patel Mahakal Mandir Darshan: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के क्रिकेटर एक के बाद एक लगातार शादी के बाद सीधे महाकालेश्वर के दरबार (Mahakal Mandir Ujjain) में पहुंच रहे हैं. क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी पत्नी के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. 


अक्षर पटेल ने तो भगवान महाकाल के सामने पत्नी को माला भी पहनाई. नव दंपति जीवन में बंधने के बाद भगवान महाकाल के आशीर्वाद का विशेष महत्व है. कई ऐसी धार्मिक मान्यताओं के चलते नए कपल्स अक्सर राजाधिराज महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. 



पहले केएल राहुल अब अक्षर पटेल ने किए महाकाल के दर्शन
गौरतलब है कि रविवार को क्रिकेटर केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. वे भस्म आरती में भी शामिल हुए. इसके बाद जलाभिषेक के माध्यम से गर्भ गृह में पूजा अर्चना की. हाल ही में केएल राहुल की शादी हुई है. सोमवार को क्रिकेटर अक्षर पटेल भी पत्नी मेहा पटेल के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए. इसके बाद गर्भ गृह में पूजा-अर्चना भी की. 


अक्षर पटेल ने बताया कि वे 5 साल पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन भस्म आरती के दर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद से ही उन्हें भस्म आरती के दर्शन की अभिलाषा थी. आज उनकी यह कामना पूरी हो गई है. भस्म आरती में दर्शन कर नव दंपति काफी खुश और संतुष्ट नजर आए.  


महाकाल के दरबार की ऐसी है मान्यता
पंडित प्रदीप गुरु के मुताबिक, विवाह के बाद नए जीवन की शुरुआत होती है. ऐसे में भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद बेहद आवश्यक है. जब विवाह के फेरे लिए जाते हैं, उस समय भी यहां आशीर्वाद दिया जाता है कि माता पार्वती और भगवान शिव की तरह नई जोड़ी भी हमेशा सलामत रहे. भगवान महाकाल का दरबार त्याग, तपस्या और मनवांछित फल के लिए देश ही नहीं, विदेशों तक प्रसिद्ध है. 


महाकाल के दरबार में मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. नव दंपति हमेशा इस बात की प्रार्थना करता है कि उनका साथ सात जन्म तक बना रहे. इसी वजह से सेलिब्रिटी, खिलाड़ी ही नहीं बल्कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु विवाह के बाद जोड़े से भगवान महाकाल का आशीर्वाद देने के लिए पहुंचते हैं. 


भगवान महाकाल को साक्षी मानकर पहनाई माला
जब अक्षर पटेल और उनकी पत्नी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए गर्भ गृह में पहुंचे तो वहां मौजूद पुजारी ने अक्षर पटेल को माला पहनाई. इसके बाद उन्हें एक और माला दी गई, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी को पहनाया. पंडित भूषण गुरु के मुताबिक भगवान शिव को साक्षी मानकर जिस कार्य की शुरुआत की जाती है, वह हमेशा सफल होता है. इसी वजह से शिवभक्त हमेशा नए काम की शुरुआत करने पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं. 


यह भी पढ़ें: Mahakal Mandir Ujjain: क्रिकेटर KL Rahul ने वाइफ Athiya Shetty के साथ किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल