Indore News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या स्थित राम मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया. रामलला के दर्शन करने वालों का तांता लगा है. इंदौर सहित मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं. श्रद्धालु लंबे समय से इंदौर और अयोध्या के बीचे चलने वाली ट्रेन के शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे. उनके इस इंतजार पर विराम लगाते हुए पश्चिम रेलवे ने इंदौर और अयोध्या धाम के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है.


इंदौर और रामनगरी अयोध्या के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में दोनों तरफ से 4 फ्रीक्वेंसी होगी और इसे भारत गौरव ट्रेन की तरह चलाया जाएगा. जिसमें थोक टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. रतलाम मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अयोध्या धाम के लिए विशेष ट्रेन के रूप में शहर से दो ट्रेनें चलाई जाएंगी. एक ट्रेन सिर्फ 4 फरवरी को होगी. दूसरी ट्रेन आस्था एक्सप्रेस नाम से शहर से 10, 17 और 24 फरवरी को चलाई जाएगी.


अयोध्या के लिए ट्रेन की थोक टिकट बुकिंग
शेड्यूल के मुताबिक, दोनों ट्रेनें इंदौर से दोपहर एक बजे रवाना होंगी और अगले दिन दोपहर 12.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेंगी. वापसी यात्रा पर ये ट्रेनें 6, 12, 19 और 26 फरवरी को अयोध्या धाम से प्रस्थान करेंगी और शहर में पहुंचेंगी. ट्रेन दोपहर एक बजे शहर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.10 बजे अयोध्या पहुंचेगी. ट्रेनें भारत गौरव ट्रेनों की तरह चलाई जाएंगी और इनमें थोक बुकिंग की सुविधा होगी.


इन शहरों से गुजरेगी आस्था एक्सप्रेस
इंदौर से अयोध्या बीच चलने वाली ये ट्रेनें रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, कानपुर और लखनऊ के रास्ते चलेंगी. ट्रेन से इंदौर से अयोध्या तक का सफर लगभग 1118 किलोमीटर लंबा होगा और अयोध्या धाम पहुंचने में 23.10 घंटे का समय लगेगा. अयोध्या से इंदौर की वापसी के दौरान यह ट्रेन 22.15 घंटे का समय लेगी. ट्रेन में 20 स्लीपर और दो एसएलआर श्रेणी सहित कुल 22 कोच होंगे.


ये भी पढ़ें:


MP: एमपी सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को किया मर्ज, जानें- क्या होगा फायदा?