(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जबलपुर में जन्मे 42 बच्चे, पैरेंट्स बोले- 'घर आए भगवान राम'
New Born Babay in Jabalpur: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों की विशेष मान्यताएं थी. कई गर्भवती महिलाएं की इच्छा थी इस शुभ दिन जन्म लेने वाले बच्चे भगवान राम के गुण हों.
Jabalpur News: अयोध्या में भगवान रामलला सोमवार (22 जनवरी) को अपने नए भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. गर्भवती महिलाओं की भी इच्छा थी कि उनके बच्चे का जन्म उसी तारीख को हो, जब भगवान अयोध्या में राम मंदिर में विराजमान हों. संस्कारधानी जबलपुर में 22 जनवरी को करीब 42 बच्चों ने जन्म लिया है, जिनमें अधिकतर लड़के हैं. इसमें से 6 बच्चों ने तो अभिजीत मुहूर्त में ही जन्म लिया.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश भर से ये खबरें आ रही थी कि गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों की इच्छा है कि उनके घर बच्चे का जन्म उसी तारीख को हो, जब अयोध्या में रामलला अपने नए मंदिर में विराजमान हों. इसके लिए वे लगातार अपने डॉक्टर से परामर्श कर रहे थे. जबलपुर में भी जिन महिलाओं की डिलीवरी जनवरी माह के दूसरे या तीसरे हफ्ते में संभावित थी, वे अपने डॉक्टर से मिलकर 22 जनवरी को डिलीवरी की प्लानिंग कर रहे थे.
6 बच्चों ने लिया अभिजीत मुहूर्त में जन्म
इसी वजह से सोमवार (22 जनवरी) को एक ओर अयोध्या में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी और हर कोई उनके दर्शन करना चाह रहा था, तो दूसरी ओर गर्भवती महिलाएं भगवान राम से प्रार्थना कर रही थी कि अगर उनका कोई बेटा हो तो रामलला की तरह हो. सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल विक्टोरिया, मेडिकल अस्पताल और एल्गिन हॉस्पिटल में 22 तारीख को जन्म लेने वाले सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उनके माता पिता भी बेहद खुश हैं. डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी को जिले में कुल 42 बच्चों ने जन्म लिया और अभिजीत मुहूर्त में तकरीबन 6 बच्चों ने जन्म लिया. अच्छी बात यह रही की सभी डिलीवरी सफल रही.
'भगवान राम ने उनके घर लिया है जन्म'
गौरतलब है कि 22 जनवरी की तारीख हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण बन गई है. ऐसे ही एक बच्चे को जन्म देने वाली मां अंशु चौबे का कहना है कि जब उनके बच्चे का जन्म हुआ तो उन्हें भी लगा कि जैसे भगवान श्रीराम ने उनके घर जन्म लिया है. बहरहाल, शासकीय अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों के आंकड़े तो सामने आये हैं, लेकिन जिले के निजी अस्पतालों में भी कई बच्चों ने जन्म लिया है, जिनका आंकड़ा अगले कुछ दिनों में सामने आएगा. सभी बच्चों के परिजन इस विशेष तिथि और मुहूर्त पर बच्चे के जन्म से भगवान राम की भक्ति में डूबे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: कूनो में नए चीता शावकों के जन्म पर सीएम मोहन यादव ने दी बधाई, बोले- 'पीएम मोदी की प्रेरणा...'