Madhya Pradesh: अयोध्या (Ayodhya) में सोमार (22 जनवरी) को राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) की गई . इस मौके पर अयोध्या समेत पूरा देश जगमग हो उठा. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरे में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन हुए. दीप जलाए गए. इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन हुए. 


लोगों ने मंदिरों और घरों को दियों की रौशनी से रौशन किया. मंदसौर (Mandsaur) के पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) में भी दिए जलाए गए. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर में 61,000 दीये जलाए गए. इंदोर (Indore) का पितरेश्वर मंदिर भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पर दियों की रोशनी से जगमगा उठा. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पितरेश्वर मंदिर में भक्तों ने दीये जलाए. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी भगवान राम के आगमन का जश्न मनाया गया.



पूरे विधि विधान से हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा


भोपाल के अयोध्या करुणाधाम आश्रम में भक्तों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया. बता दें कि सोमवार को को शुभ मुहूर्त में पूरे विधि विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही रामभक्तों का बरसों का इंतजार खत्म हो गया. प्राण प्रतिष्ठा में 7,000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. मंदिर में भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति की स्थापना की गई है. भगवान राम की इस मुर्ति को मैसूर के शिल्पकार अरुण योगीराज में तैयार किया है.


ये भी पढ़ें- Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गूंजी किलकारी, MP के तीन जिलों में इतने बच्चों का हुआ जन्म