Ram Mandir Opening: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संग 'राम भजन' करते दिखे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, बजाया मंजीरा
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भोपाल में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने 'राम भजन' में हिस्सा लिया.
Madhya Pradesh News: राम मंदिर (Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) होने जा रही है जिसको लेकर दुनियाभर के राम भक्तों में खुशी देखी जा रही है. हर कोई अपने स्तर पर इसका जश्न मना रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav0 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भगवान राम (Lord Ram) का भजन गाते हुए दिख रहे हैं. इसमें प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी दिख रहे हैं. दोनों भजन में मंजीरा बजाते हुए देखे गए.
सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भोपाल में 'राम भजन' में शरीक हुए. वीडियो में मौजूद लोग भजन गा रहे हैं तो वहीं सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा मंजीरा बजा रहे हैं. कुछ ढोल पर थाप दे रहे हैं. उधर, सीएम मोहन यादव ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एक वीडियो जारी कर कहा, ''कल का दिन हम सभी के लिए अलग प्रकार का दिन होगा. 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम 500 साल के संघर्ष के बाद दिव्य मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाले हैं. पूरी दुनिया इसका इंतजार कर रही थी. लंबा संघर्ष रहा है. संघर्ष के बाद जब यह दिन आया है तो इस अवसर पर पूरे देश में रोमांच है.
जब हमारा समय आएगा तो हमलोग भी दर्शन करेंगे- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, '' देश भक्ति एवं भाव में डूबा हुआ है. आइये, हम सब भी मिलकर कल के दिन को अमर बनाएं, दिवाली मनाएं. अपने-अपने घर के आगे 'राम ज्योति' जलाएं. रामायण का पाठ करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. मैं ओरछा में इस कार्यक्रम का साक्षी बनूंगा. हम सब अपने स्थान से इसे निहारेंगे. जब हमारा समय बता जाएगा तो हमलोग भी दर्शन करेंगे. मेरी ओर से आप सभी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की बहुत-बहुत बधाई.'' मध्य प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों को 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है. कार्यालय दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- MP News: मंदसौर में रेलवे के जूनियर इंजीनियर का शव बरामद, शरीर पर मिले गोलियों के निशान, हत्या की आशंका