Ram Mandir Inauguration: सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को दी चेतावनी, बोले- 'हिंदू देवी-देवताओं पर उंगली उठाने की कीमत...'
Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम मोहन यादव ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने को लेकर कांग्रेस पर निशाने साधा. बता दें 22 जनवरी को रमलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के लोगों में उत्साह का महौल है. अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके समारोह को भव्य बनाने की तैयारी भी जोरों-शोरों से चल रही है. इन सबके बीच राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लकेर सियासत भी तेज है.
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने रामलला की प्राण प्रतिषठा के कार्यक्रम का न्योता ठुकरा दिया है. इसकेक बाद ये सियासी विवाद और बढ़ गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी नेताओं को चेतावनी दी. सीएम मोहन यादव ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने को लेकर कहा कि कांग्रेस को हिंदू देवी-देवताओं पर उंगली उठाने की कीमत चुकानी पड़ेगी.
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर निशाना
दरअसल, सीएम यादव रविवार को उज्जैन जिले के नागदा में एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और हमारे बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन हमारे बीच वैचारिक लड़ाई है. कांग्रेस हमारे देवी-देवताओं पर उंगली क्यों उठाती है. कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.' उन्होंने कहा, 'जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ (मंदिर) का विरोध किया था और आज की कांग्रेस अयोध्या का विरोध करती है.' सीएम यादव ने कांग्रेस पर समाज को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने पाप के लिए माफी मांगनी चाहिए.
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस को वोट बैंक दिख रहा है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लगी हुई है और यह पार्टी हमारी राष्ट्रवादी राजनीति से मुकाबला नहीं कर सकती. हमारी नीतियां देशभक्तिपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें- MP News: बाइक पर घुमाने ले जा रहे थे पिता, बीच सड़क चाइनीज मांझे से कट गई सात साल के बच्चे की गर्दन! मौत