Ram Mandir Inauguration: रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या धाम के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की संस्कारधानी यानी जबलपुर (Jabalpur) भी राममय हो चुकी है. पूरी संस्कारधानी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति में डूबी नजर आ रही है. घर-घर भगवा ध्वज लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं ने मंदिरों के साथ घरों में भी दिवाली जैसी साज सजावट की है. आज शहर में देर रात तक तमाम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर भी शहर भर में तरह-तरह के आयोजन किए गए थे. कहीं आतिशबाजी की गई, तो कहीं दीपोत्सव मनाया गया. सुंदरकांड का पाठ और रामधुन के साथ शोभायात्राएं निकाली गईं थी. शहर की गलियां भगवा रंग में रंगी नजर आईं. बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया. वहीं आज पूरे शहर में दीपोत्सव मनाने की तैयारी है. नगर पंडित सभा के अध्यक्ष आचार्य वासुदेव शास्त्री ने सभी से दीपोत्सव मनाने और राम नाम संकीर्तन करने का आग्रह किया है. 


ग्वारीघाट में जलेंगे 51 हजार दीप
अयोध्या में भगवान श्रीराम के नव विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर आज 22 जनवरी को दोपहर 12 पश्चिम विधानसभा के 21 चौराहों पर एक साथ शंखनाद किया गया. इसी तरह शाम 6 बजे मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी. कार्यक्रम संयोजक लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर लोगों से हर घर से एक दीप जलाने की अपील की है. वहीं राकेश सिंह शंकराचार्य चौक में उपस्थित रहेंगे.


51 किलो लड्डू का लगेगा भोग
हाई कोर्ट स्थित हनुमान मंदिर में 51 किलो लड्डु और हलवा का भोग अर्पित किया जाएगा. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता परितोष त्रिवेदी ने बताया कि महाआरती भी होगी, जिसमें कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और महाधिवक्ता प्रशांत सिंह शामिल होंगे. कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होगा. साथ ही हनुमान चालीसा के पाठ में कई अधिवक्ता भी शामिल होंगे.


कांग्रेसी राजीव गांधी की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
वहीं कांग्रेसी नौदरा ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर में पहले प्रभु श्रीराम और हनुमानजी की पूजा-अर्चना करने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. कांग्रेस नेता मुकेश राठौर ने बताया कि साल 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही अयोध्या में सबसे पहले पट खुलवाए थे.



ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम उत्सव के लिए इंदौर तैयार, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ जगह-जगह बने सेल्फी प्वाइंट