Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने से कांग्रेस पार्टी ने इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस का ये इनकार सियासी गलियों में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं पार्टी के इस फैसले के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के नहीं जाने के निर्णय पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि हमें राम मंदिर तब जाने में खुशी होगी जब मंदिर का निर्माण विधिवत रूप से पूरा हो जाएगा.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, "पहली बात तो ये है कि निमंत्रण जितने भी लोगों को गया, उनमें से कितने लोगों ने ये निमंत्रण स्वीकार किया है. हमारे कोई भी स्थापित धर्मगुरू ने स्वीकृति नहीं दी है, आपत्ति की है. धर्मशास्त्र के अनुसार जिस मंदिर का निर्माण ही पूरा नहीं हुआ तो उस मंदिर में कभी प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती है, उसे अशुभ माना जाता है. जितने भी राजनीतिक दल हैं, जिन्हें निमंत्रण गया है, सिर्फ कांग्रेस पार्टी नहीं, बल्कि शिवसेना, आरजेडी, जेडीयू, टीएमसी, सीपीआई, जितनों के पास भी निमंत्रण गया है, उनमें कौन जा रहा है." 


उन्होंने आगे कहा, "शिवसेना जैसी पार्टी जो बाबरी विध्वंस में सबसे आगे थी, उसने भी मना कर दिया है. भगवान राम सबके हैं. मंदिर में जाने पर हमको तो खुशी होगी, लेकिन उसका विधिवत रूप से पूरा निर्माण तो हो जाए. उन्होंने इसे बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद का आयोजन बना दिया है."


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Opening का निमंत्रण अस्वीकर करने पर स्वामी अखिलेश्वरानंद का तंज, कहा- 'कांग्रेस ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी'