Ram Mandir Inauguration: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को होगी आधे दिन की छुट्टी, मोहन यादव सरकार का फैसला
Ram Mandir Opening: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग समारोह में भाग ले सकें.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के लिए मध्य प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने के संबंध में गुरुवार देर रात एक अधिसूचना जारी की.
अधिसूचना में कहा गया है कि पूरा देश 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा. राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग समारोह में भाग ले सकें. केंद्र सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
राजस्थान में भी आधे दिन की छुट्टी
इसके अलावा राजस्थान में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानि 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा. सूबे की भजनलाल सरकार ने इसको लेकर अहम फैसला लिया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकी लोग भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम परिवार के साथ घर पर बैठकर देख सकें.
कई राज्यों में रहेगा ड्राई डे
यही नहीं, छुट्टी की घोषणा के अलावा कई राज्यों की सरकार ने प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की है. यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हर शराब की दुकान बंद रहेगी और शराब पीने पर पाबंदी होगी. 22 जनवरी को इन राज्यों में सभी देशी शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, होटल बार और क्लब आदि बंद रहेंगे. इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि प्रदेश में शुष्क दिवस रहेगा. साथ ही, लोग अपने घर और आस पास के मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मना सकते हैं और श्रीराम के भजन गाकर अयोध्या के कार्यक्रम में दिल से शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Ram Mandir Opening: अयोध्या में महाकाल मंदिर का बंटेगा प्रसाद, पांच लाख लड्डू के कंटेनर उज्जैन रवाना