Ramlala Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी, रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर फैसला
Ram Mandir Opening: मोहन यादव सरकार ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्कूलों की छुट्टी घोषित की है.
Ram Mandir Inauguration: मध्य प्रदेश के सभी स्कूल 22 जनवरी के दिन बंद रहेंगे. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्कूलों की छुट्टी का एलान किया है.
इससे पहले मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे प्रदेश में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया था, इसके पीछे मकसद था कि लोग अपने परिवार के साथ रामला की प्राण प्रतिष्ठा होते देख सकें. वहीं सभी सरकारी दफ्तर के 2.30 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
22 को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन छुट्टी
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा पर मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों में केंद्र सरकार के के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. कार्मिक मंत्रालय ने बताया देश के सभी केंद्रीय कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को दोपहर 2:30 तक अवकाश रहेगा. इसी तरह मध्य प्रदेश सहित असम और ओडिशा सरकार ने भी 22 जनवरी को ढाई बजे तक छुट्टी की घोषणा की. यूपी व गोवा पहले ही छुट्टी कर चुके हैं. यूपी सरकार ने 22 को राज्य में मांस-मछली और शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी 22 जनवरी को मदिरा निषेध दिवस (Dry Day) घोषित किया है. इस दिन राज्य के सभी देशी और अंग्रेजी शराब के ठेके बन्द रहेंगे.
अयोध्या में 22 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में उत्साह का वातावरण है. इस दिन के लिए मध्यप्रदेश में बड़े आयोजनों की तैयारी की गई है. प्रदेश में जगह-जगह एलईडी लगेगी, जिससे अयोध्या से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा. इसके अलावा मंदिरों में सजावट के निर्देश भी सरकार ने स्थानीय प्रशासन को दिए हैं.
यहां बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार ने आठ शहरों में विशेष आयोजन के निर्देश दिए है,जिसमें जबलपुर के साथ उज्जैन, रतलाम, देवास, सीहोर, सलकनपुर, छिंदवाड़ा और अमरकंटक जिले शामिल हैं. बुधवार (17 जनवरी) को राजधानी भोपाल में कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तमाम आयोजनों के बारे में मंत्रियों के साथ चर्चा की.मुख्यमंत्री यादव खुद 22 जनवरी को ओरछा में रहेंगे.जिला स्तरीय कार्यक्रमों में स्थानीय मंत्रियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें