Ram Mandir Inauguration: देशभर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है. वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में नए राम मंदिर का निर्माण 'अखंड भारत' या अविभाजित भारत की दिशा में एक कदम है. उन्होंने यहां एक सामूहिक हनुमान चालीसा जाप कार्यक्रम में कहा कि अगर ईश्वर ने चाहा तो अखंड भारत का विस्तार अफगानिस्तान तक होगा. बैरागढ़ इलाके में यह कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले आयोजित किया गया.


सीएम मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'यह भगवान की इच्छा है, भगवान राम के मंदिर का निर्माण निश्चित रूप से 'अखंड भारत' की दिशा में एक बड़ा कदम है.' उन्होंने कहा कि यह देश के नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है, मंदिर '1990-1992 से 30-32 वर्षों के संघर्ष' के बाद बन रहा है.उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों ने लगभग 500 वर्षों तक मंदिर के लिए संघर्ष किया.


उन्होंने कहा, सम्राट विक्रमादित्य द्वारा इस स्थान पर बनाया गया भगवान राम का पहला मंदिर 'दुश्मनों की आंखों में कांटा' था. मुख्यमंत्री ने कहा, इसी तरह, भारत ने सिंध खो दिया, पंजाब विभाजित हो गया और 1947 में विभाजन के बाद पाकिस्तान का गठन हुआ.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा, 'ईश्वर ने चाहा तो आज नहीं तो कल फिर से अखंड भारत बनेगा. न केवल सिंध या पंजाब बल्कि अफगानिस्तान तक. यह हम सभी की इच्छा है कि हम ननकाना साहिब के दर्शन कर सकें.' ननकाना साहिब, सिखों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है.


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन छुट्टी का एलान किया है. साथ ही प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir Opening: भोपाल में 11 हजार रामभक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, CM मोहन यादव भी हुए शामिल