MP News: 22 जनवरी को इंदौर में कांग्रेस करेगी सुंदरकांड और महाआरती का आयोजन, बैठक में फैसला
Indore News: इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शाम 4:00 बजे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा.
Ram Mandir Inauguration: इंदौर में कांग्रेस पार्टी 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर शाम 4:00 बजे गांधी भवन में सुंदरकांड का आयोजन एवं 7:00 बजे पंढरीनाथ मंदिर पर महाआरती का आयोजन करेगी. भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशियां मनाएंगी. बुधवार (17 जनवरी) को इंदौर में कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक गांधी भवन कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक को नवनियुक्त लोकसभा चुनाव प्रभारी बाला बच्चन ने संबोधित किया. बैठक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा, डोनेट फॉर देश, वोटर लिस्ट में संशोधन एवं 18 से 24 जनवरी तक हर विधानसभा में लोकसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा हुई.
जानकारी देते हुए इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर शाम 4:00 बजे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा. वहीं पंढरीनाथ मंदिर पर महाआरती का भी आयोजन होगा. उन्होंने इस अवसर पर सभी कांग्रेसजनों को शामिल होने की अपील की है. चड्ढा ने कहा कि सभी कांग्रेस जन घरों में रोशनी कर दीया लगाकर, आतिशबाजी कर इस दिन को दिवाली जैसे मनाएं. इस मौके पर कांग्रेस कार्यालय को भी विद्युत साज सज्जा से सजाया जाएगा.
शहर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में बैठक को नवनियुक्त इंदौर लोकसभा चुनाव प्रभारी बाला बच्चन ने भी संबोधित किया. बाला बच्चन ने कहा कि समय परिवर्तनशील है, सहिष्णुता व सद्भाव ही शाश्वत है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. बाला बच्चन ने कहा कि अयोध्या जाना, पूजा अर्चना, रोशनी, सुंदरकांड, प्रसाद वितरण आदि के लिए सभी कांग्रेस जन अपनी धार्मिक आस्थाओं के अनुसार स्वतंत्र हैं. कांग्रेस सर्वधर्म सद्भाव के विचारधारा पर विश्वास करती है. सभी धर्म के अनुयायी अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है.
विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी
18 से 24 जनवरी तक हर विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया जाना है. जिसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा. वोटर लिस्ट में संशोधन प्रक्रिया चल रही है इसके लिए बच्चन ने सभी ब्लॉक मंडलम एवं सेक्टर प्रभारी को इस कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने की बात कही है. डोनेट फॉर देश के तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने हिसाब से योगदान देने की अपील की.
ये भी पढ़ें: MP News: रंग-बिरंगे कपड़ों में मनाएंगे गणतंत्र दिवस! सरकारी स्कूलों में अब तक नहीं बांटे गए यूनिफॉ