Ram Mandir Opening: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एमपी में उत्साह, स्कूली बच्चों ने बनाई 'राम मंदिर' और 'राम नाम' की मानव श्रृंखला
Ramlala Pran Pratishtha: बैतूल जिले के भारत भारती आवासीय स्कूल के बच्चों ने मिलकर राम मंदिर की मानव श्रृंखला बनाई है. वहीं शिवपुरी में 400 छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर ‘राम’ लिखा है.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अब महज पांच दिन ही बाकी हैं. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे माहौल राममय होता जा रहा है. राममय माहौल अब मध्य प्रदेश के स्कूलों में भी दिखने लगा है. स्कूल परिसर और स्कूल बसों में गायक लखवीर सिंह लख्खा द्वारा गाया हुआ गाना 'कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम' गुनगुनाया जा रहा है. इसी बीच प्रदेश के बैतूल (Betul) जिले में स्कूली बच्चों ने 'राम मंदिर' की मानव श्रंखला बनाई, जबकि शिवपुरी (Shivpuri) जिले में 'राम नाम' की मानव श्रंखला बनाई है.
बता दें अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में लोग अलग-अलग अंदाज में यह उत्सव मना रहे हैं. इस राम उत्सव में अब छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हो रहे हैं. स्कूल बसों में सफर करने वाले बच्चे इन दिनों लखवीर सिंह लख्खा का गाना 'कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम', 'मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम', 'मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम', 'अपने राम जी से कह देना जय सिया राम' जैसे गाने गुनगुना रहे हैं. छोटे-छोटे मासूम बच्चों के मुंह से गाया जा रहा यह गाना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
बच्चों ने बनाई 'राम नाम' और 'राम मंदिर' की मानव श्रृंखला
बता दें इस राममय माहौल में बैतूल जिले के भारत भारती आवासीय स्कूल के बच्चों ने मिलकर राम मंदिर की मानव श्रृंखला बनाई है. वहीं शिवपुरी जिले के बदरवास के एक स्कूल में 400 छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर ‘राम’ लिखा है. मानव श्रृंखला को ऊपर से देखने पर दो लाइन के गोल घेरे के अंदर भगवान राम का नाम उभरा नजर आया. सभी बच्चों ने भगवा ध्वज लेकर राम नाम की परिक्रमा लगाई और जय सियाराम के नारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया.