Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा. इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से पांच कंटेनर के माध्यम से पांच लाख लड्डू अयोध्या रवाना कर दिए गए हैं. शुक्रवार रात तक लड्डुओं के अयोध्या पहुंचने की पूरी संभावना है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की प्रबंध समिति ने पांच लाख लड्डुओं को पांच कंटेनर के माध्यम से अयोध्या रवाना कर दिया है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को वितरित किया जाएगा. भक्तों में इसको लेकर काफी उत्साह रहता है. 


100 अतिरिक्त कर्मचारी लगे
महाकालेश्वर मंदिर समिति का अध्यक्ष और उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा लड्डुओं का प्रसाद तैयार करवाने के लिए 100 अतिरिक्त कर्मचारियों को रखा गया था. मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार पांच लाख लड्डुओं को प्रसाद के पैकेट में जमा कर उन्हें कंटेनर के माध्यम से अयोध्या भेजा गया है. इसके लिए कंटेनर को विशेष रूप से सजाया गया. यहां तक कि उसे पर प्रसाद का होर्डिंग भी लगाया गया है.


शिव भक्तों में लड्डुओं का प्रसाद की विशेष मांग
महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा लड्डू का प्रसाद, बेसन, रवा, सूखे मेवे, शुद्ध घी आदि से तैयार किया जाता है. इसकी शिव भक्तों में हमेशा डिमांड बनी रहती है. मंदिर समिति द्वारा बिना किसी लाभ के इन लड्डुओं का निर्माण करवा कर शिव भक्तों को काउंटर के माध्यम से मुहैया कराया जाता है. प्रसाद को मंदिर में भोग लगे के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाता है.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir: रामलला प्रतिमा की पहली झलक देख दिग्विजय सिंह बोले- 'जिस मूर्ति की हो रही प्राण प्रतिष्ठा वह बाल स्वरूप नहीं, उन्हें तो...'