Ram Mandir Opening: 51 हजार दीपों से जगमगाई 'एमपी की अयोध्या', ओरछा में शिवराज सिंह चौहान ने मनाया 'दीपोत्सव'
Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में ही उल्लास का माहौल बना हुआ है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रभात फेरी व भंडारे का आयोजन किया गया.
![Ram Mandir Opening: 51 हजार दीपों से जगमगाई 'एमपी की अयोध्या', ओरछा में शिवराज सिंह चौहान ने मनाया 'दीपोत्सव' Ayodhya Ram Mandir Inauguration Shivraj Singh Chouhan participated in Orchha Deepotsav ann Ram Mandir Opening: 51 हजार दीपों से जगमगाई 'एमपी की अयोध्या', ओरछा में शिवराज सिंह चौहान ने मनाया 'दीपोत्सव'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/5e10882ffba79bc0248c187978e8bade1705937856112304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मध्य प्रदेश के ओरछा में भी खासा उल्लास रहा. ओरछा के मंदिर में दिन भर से ही धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है. शाम ढलते ही ओरछा की बेतवा नदी पर 51 हजार दीप प्रज्जवलित किए गए व महाआरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.
दरअसल, मध्य प्रदेश की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा में आज अल सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं. प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ओरछा के कार्यक्रम में शामिल हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के मंदिर में साफ सफाई की. साथ ही पूजा अर्चना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए. अयोध्या में हुए आयोजन का लाइव प्रसारण सीएम व पूर्व सीएम ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर देखा.
शिवराज सिंह चौहान ने गाई रामधुन
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन के माध्यम से ओरछा पहुंचे. ओरछा पहुंचते ही पूर्व सीएम ने यहां भगवान के दर्शन किए और साफ सफाई की, जिसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा के मंदिर में रामधुन गाई. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ रामधुन में अन्य श्रद्धालुओं ने भी साथ निभाया.
जगह-जगह हो रहे भंडारे
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में ही उल्लास का माहौल बना हुआ है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिलों में प्रभात फेरी व भंडारे का आयोजन किया गया, जबकि शाम ढलते ही घरों-घर दीप प्रज्जवलित किए गए. आतिशबाजी की गई, आतिशबाजी से आकाश गुंजायमान रहा.
'जीवन हुआ धन्य'
वहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, " हमारा जीवन धन्य हो गया हमने अपनी आंखों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देखा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)