Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में आज यानी सोमवार को राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होगा. साथ ही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) की जएगी. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर देश भर के लोगों में उत्साह का माहौल है. पूरा देश राममय है, लेकिन एक ओर जहां राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लोगों में हर्स का माहौल है, वहीं दूसरी ओर इस विषय पर सियासत भी खूब हो रही है. 


इसी क्रम में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा "विनाश काले विपरीत बुद्धि, घर भेजे गए निमंत्रण को कौन अस्वीकार करता है? उन्होंने पहले तो निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, लेकिन अब जब वो देख रहे हैं कि हर जगह माहौल राममय हो गया है, तो उन्हें अपराधबोध हो रहा है. अब अपने कार्यालयों को सजा रहे हैं और होर्डिंग्स लगा रहे हैं."



शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो संशय में होता है, उसका विनाश सुनिश्चित है. कांग्रेस के बुरे दिन आए हैं, उसका विनाश सुनिश्चित है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खरगे को राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान रामलला की प्राण प्रितिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया गया था, लेकिन कांग्रेस ने निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. बता दें सोमवार को प्राण प्रितिष्ठा का दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक 84 सेकेंड का विशिष्ट मुहूर्त है. इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी 2024 से विधियां शुरू हुईं जो 21 जनवरी 2024 तक चलीं.


ये भी पढ़ें-MP News: कारसेवकों को परिवार सहित अयोध्या में रामलला के दर्शन कराएगी मोहन यादव सरकार, वीडी शर्मा ने किया एलान