(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Opening: 'भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,' रामलला की पहली झलक पर क्या बोले CM मोहन और शिवराज सिंह चौहान
Ram Mandir Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि वर्षों की तपस्या सफल हुई.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) का कार्यक्रम शुभ मूहुर्त में संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके साथ ही रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर भी सामने आ गई. इसके साथ ही देशवासियों का सदियों लंबा इंजार भी खत्म हुआ. प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही नेताओं की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई हैं.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने क्या कहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) और राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि वर्षों की तपस्या सफल हुई. हमारे प्रभु आ गये. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'प्रभु की कृपा भयउ सबु काजू. जन्म हमार सुफल भा आजू.'
प्रभु कीं कृपा भयउ सबु काजू।
जन्म हमार सुफल भा आजू॥#JaiShreeRam 🚩#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/VXQJWm4Mat
">
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि 'भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी. हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी.' बता दें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मौहन भागवत भी मौजूद थे. दोपहर 12 बजे 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजे 30 मिनट 32 सेकेंड तक 84 सेकेंड के विशिष्ट मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर के गणमान्य अतिथि भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा से पहले ओरक्षा में राम उत्सव, CM मोहन यादव और शिवराज समेत तमाम नेता हुए शामिल