Ayushmann Khurrana News: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए प्रमोशन के लिए गुरुवार को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़े हर सवाल का तसल्ली से जवाब दिया. उन्होनें कहा कि ये मूवी उनके फेवरेट करेक्टर पर बेस्ड है. उन्होंने कहा कि कॉमेडी-ड्रामा ड्रीम गर्ल के इस सीक्वल ने पहले ही अपने ट्रेलर और गानों से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. आपको बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को फैंस और क्रिटिक्स खासा पसंद कर रहे हैं.
लड़की बनकर गर्लफ्रेंड से करते थे बात
मीडिया से चर्चा करते हुए आयुष्मान खुराना ने एक सवाल के जवाब में कहा,''मैं इस भूमिका में बेहद खुश हूं. मुझसे पहले भी कई अभिनेताओं ने महिलाओं की भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि बचपन में मैं अपनी प्रेमिका से भी फोन पर लडकी की आवाज में बात करता था क्योंकि जब उसके घर कॉल करता था तो फोन उसकी मम्मी या उसके पापा उठाते थे, इसलिए लडकी बनकर उन्हें कॉल किया करता था.''
यह है 'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी
'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है. आयुष्मान ने करमवीर नामक एक व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जो पैसों की तंगी के कारण एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है. कॉल पर एक महिला होने का नाटक करता है. वह ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो जाता है लेकिन फिर कुछ लोगों के कारण उसे परेशानी उठानी पड़ती है. इस बार करमवीर मथुरा में अपना जीवन जीने की कोशिश कर रहा है. उसे अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत परी से प्यार हो जाता है. लेकिन जीवन उसे गंभीरता से नहीं लेने पर तुला हुआ है. फिल्म आगे बढ़ती है और करमवीर पूजा बन जाता है. इससे उसके पहले से ही अस्त-व्यस्त जीवन में और अधिक परेशानी शुरू हो जाती है. ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान न सिर्फ महिला की आवाज में बात करते दिख रहे हैं बल्कि वे महिला की तरह कपड़े भी पहन रहे हैं. फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और अन्नू कपूर जैसे अनुभवी कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'ड्रीम गर्ल-2' 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें