Ayush Cure App: अगर आप भी इलाज के लिए डॉक्टर से समय न मिलने के कारण परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अक्सर देखा जाता है कि जब लोग अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल जाते हैं, तो डॉक्टर से मिलने के लिए उन्हें घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ता है. इन सब परेशानियों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) के आयुष विभाग (AYUSH Department) ने एक ऐसा एप तैयार किया है, जिससे अब डॉक्टर से मिलने के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा और मरीज को समय पर उपचार मिलेगा. इससे समय की भी बचत होगी.
दरअसल आयुष विभाग ने मरीजों को देखने के लिए निःशुल्क ऑनलाइन टेलीमेडिसिन के लिए आयुष क्योर (AyushQure) एप बनाया है. इसे आप अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. तय समय पर डॉक्टर आपको खुद कॉल करेंगे और आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे. इसके साथ ही बीमारी में जो दवाइयां आवश्यक है, वह भी बताएंगे. यह आयुष विभाग की तरफ से पूरी तरह निःशुल्क व्यवस्था रहेगी.
Indore News: इंदौर में शादी से पहले अपनी मंगेतर को युवक ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस कर रही तलाश
डॉक्टर के पास भेज सकते हैं रिपोर्ट
सुरक्षा के लिहाज से भी यह एप पूरी तरह सुरक्षित है. इसमें एक सुविधा यह भी है कि आप अपनी बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर के पास भेज सकते हैं. डॉक्टर रिपोर्ट के आधार पर आपको दवाई देंगे. इसमें यह भी व्यवस्था रखी गई है कि आप अपनी सुविधा अनुसार डॉक्टर से कंसल्टेशन लेने का दिन और समय अपनी सुविधानुसार तय सकते हैं. तय समय पर डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से आपको परामर्श देंगे. अब आम जनता इस एप के जरिए मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग कि इस बेहतरीन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
Coconut Water: डीजल की बढ़ती कीमतों का नारियल पानी पर असर, गला तर करना हुआ महंगा