CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये जिले भर के कलेक्टर एसपी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हर घर तिरंगा अभियान ने आनंद और उत्साह के साथ आजादी का पर्व मनाने का अवसर प्रदान किया है.
सीएम ने कही कि प्रदेशवासियों के मन में राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना उत्पन्न करने जिलों द्वारा किए जा रहे नवाचार सराहनीय हैं. समाज के सभी वर्गों, जन अभियान परिषद, शैक्षणिक और सामाजिक संस्थान, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से "हर घर तिरंगा" अभियान की गतिविधियों का आयोजन किया जाए.
मुख्यमंत्री ने झंडा बिग्रेड के नवाचार की सराहना की
आजादी के 75 साल पूरे होने पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने दतिया जिले में अभियान के अंतर्गत किए गए झंडा बिग्रेड के नवाचार की सराहना की. उन्होंने अन्य जिलों को भी इसका अनुसरण करने को कहा. 13 से 15 अगस्त की अवधि में हर घर पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के लिए दतिया जिले में प्रत्येक पचास घरों पर दो-दो व्यक्तियों की झंडा बिग्रेड बनाई जा रही है. बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में ध्वज वितरण के लिए 40 हजार केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 9 हजार शहरी क्षेत्र और 31 हजार ग्रामीण क्षेत्र में हैं.
बैठक में ये जानकारी दी गई
प्रदेश में 1 करोड़ 50 लाख तिरंगे झंडों की आपूर्ति के स्थान पर 1 करोड़ 54 लाख झंडे प्राप्त हुए हैं. इनमें से 1 करोड़ 39 लाख झंडों का वितरण किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने इन्दौर, सागर, नरसिंहपुर, देवास और दतिया जिलों को वितरण और रीवा, ग्वालियर, छतरपुर, सागर और दमोह जिलों में झंडों की विक्रय प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए. बैठक में हर घर तिरंगा अभियान में विभिन्न जिलों में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी भी दी गई.
प्रदेश के प्रमुख संरक्षित स्मारकों संग्रहालयों पर 5 से 15 अगस्त तक तीन रंगों की प्रकाश व्यवस्था की गई है. जिलों में एनसीसी, एनएसएस, पुलिस आदि की साईकिल, बाइक और कार रैली, मैराथन जन-जागरण के लिए प्रभात फेरी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई और सजावट सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जा रहे हैं. संस्कृति विभाग द्वारा 8 से 15 अगस्त तक के लिए सुझावात्मक कार्यक्रमों का स्वरूप भी जिलों को भेजा गया है.
अलग-अलग जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम हुए
हर घर तिरंगा अभियान के लिए वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से बैतूल में मानव श्रंखला बनाने की तैयारी की गई. नीमच में जिला प्रशासन और हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा आकर्षक तिरंगा आकृति, हरदा में एनएसएस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में रैली निकाली गई. शिवपुरी में आईटीबीपी और सीआरपीएफ के सहयोग से मानव श्रंखला, बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाके में हॉक फोर्स द्वारा विशेष जागरूकता अभियान और कटनी में अमृत सरोवर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई.
इन्दौर में लोक परिवहन सिटी बसों से अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. अनूपपुर में तिरंगा मय मुहर्रम मनाया गया. नर्मदापुरम में महिलाओं के स्व-सहायता समूह विकासखंड स्तर पर वातावरण निर्माण के लिए सक्रिय हैं. झाबुआ में तिरंगा गरबा का आयोजन किया गया मण्डला में बैगा टोला, वन ग्राम और मछुआ समाज को अभियान से जोड़ने के लिए विशेष गतिविधियां की जा रही हैं. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अन्य जिलों में हो रहे नवाचारों की जानकारी भी दी गई.
Video: खंडवा का दिल दहलाने वाला वीडियो, सांड ने बुजुर्ग महिला को हवा में उछालकर पटका, हालत गंभीर