Independence Day 2022: मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के 2 साल के बाद बड़े धूमधाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय समारोह की फाइनल रिहर्सल शनिवार को प्रदेशभर में की गई. कोरोना महामारी के दो साल बाद होने वाले इस आजादी के पर्व को लेकर छात्र-छात्राओं और आम जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है. बारिश को ध्यान में रखते हुए भोपाल लालपरेड ग्राउड में वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. इसी के तहत कई जिलों में भी वाटरप्रूफ टेंट लगया जा रहा है.
छात्र-छात्राओं की सुविधा का रखा गया ध्यान
इस बार आजादी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाने की कड़ी में छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी नहीं हो इस बात का ख्याल रखा गया है. छात्र-छात्राओं को बैठने के इंतजाम को लेकर सरकार की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूलों द्वारा हर साल रैली निकली जाती थी लेकिन कोरोना के चलते बंद हो गई थी. इस बार रैली को लेकर छात्र-छात्राओं में बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है. छात्र-छात्राओं के हाथों में तिरंगा लेकर यह रैली आजादी के 75 साल पूरे होने पर बड़ा संदेश देने जा रही है.
स्कूली बच्चों ने दी सामूहिक नृत्य प्रस्तुति
मध्यप्रदेश के नर्मदा पुरम में रिहर्सल की गई जिसमें मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई. वहीं अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया. रिहर्सल के दौरान हर्ष फायरिंग, मार्च पास्ट, परेड कमांडो से अतिथियों द्वारा परिचय प्राप्त किया गया. साथ ही स्कूली बच्चों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी डॉ गुरकरण सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
लोकतंत्र सेनानियों को आमंत्रित किया जा रहा
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम वंदना जाट, एसडीओपी पराग सैनी, होमगार्ड बल के रबुधा मौजूद थे. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. प्रशासन के पास उपरोक्त सूची के अनुसार अब भोपाल में कोई भी सदस्य जीवित नहीं है. इसलिए भोपाल में रहने वाले लोकतंत्र सेनानियों यानी जिन लोगों ने आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष किया था उन्हें भी आमंत्रित किया गया है. सभी लोकतंत्र सेनानियों को घर से लाने और ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही है.