बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी की MP में मिली लास्ट लोकेशन, तलाश में पहुंची मुंबई पुलिस
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के दिग्गज नेता की हत्या मामले का एक आरोपी फरार चल रहा है. मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में उज्जैन और ओंकारेश्वर की खाक छान रही है.
![बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी की MP में मिली लास्ट लोकेशन, तलाश में पहुंची मुंबई पुलिस Baba Siddique Shot Dead in Mumbai Police reached Ujjain Khandwa Omkareshwar to arrest accused ANN बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी की MP में मिली लास्ट लोकेशन, तलाश में पहुंची मुंबई पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/13/b41b66aec5c19a4b21cac4548e0804cf1728833216873304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baba Siddique News: पूर्व मंत्री और एनसीपी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई (Mumbai) में हुई हत्या के तार मध्य प्रदेश (MP) से जुड़ते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) का दल आरोपी की तलाश में मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों की खाक छान रहा है. उज्जैन, खंडवा और ओंकारेश्वर में भी मध्य प्रदेश पुलिस के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुंबई पुलिस की टीम उज्जैन आयी है.
टीम को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी शिवा की तलाश है. शिवा की तलाश के लिए उज्जैन पुलिस से मदद मांगी थी. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस का एक दल जांच करने के लिए ओंकारेश्वर भी गया है. गौरतलब है कि शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी शिवा अभी फरार बताया जा रहा है. उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिवा उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली थी. ओंकारेश्वर, खंडवा और उज्जैन से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हथियारों की सप्लाई होती है.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मध्य प्रदेश से जुड़े तार
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह और बहराइच निवासी धर्मराज राजेश कश्यप की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीसरा आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा अभी फरार चल रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुंबई पुलिस से इनपुट मिलने के बाद होटल और लॉज में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कुछ महीने पहले उज्जैन जिले के नागदा में छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद योगेश और राजपाल नामक दो युवकों से पूछताछ की गयी. एनआईए को दोनों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का शक था. पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सदस्य भगवान महाकाल के भक्त बताए जाते हैं. यही वजह है कि भगवान महाकाल की नगरी में फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
MP में बीजेपी के दूसरे चरण के सदस्यता अभियान में दो दिन शेष, अब तक बने सवा करोड़ सदस्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)