Baba Siddique News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस का इनपुट आने के बाद उज्जैन क्राइम ब्रांच एक्टिव हो गयी है. होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. खासतौर पर थाना देवास गेट और थाना महाकाल में उज्जैन पुलिस की चेकिंग जारी है.


नगर पुलिस अधीक्षक महाकाल ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. दर्शनार्थी महाकालेश्वर मंदिर के आसपास होटल और गेस्ट हाउस में ठहरना पसंद करते हैं. भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी होटल में पनाह ले सकते हैं. इसी के चलते क्राइम ब्रांच, बीडीएस और महाकाल पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान में जुटी हुई है. होटल और गेस्ट हाउस की चेकिंग की गई.


होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस पर नजर


धर्मशालाओं से भी ठहरने वाले लोगों के नाम मंगवाए गए हैं. उन्होंने बताया कि आम दिनों में भी सर्च अभियान लगातार जारी रहता है. बाहर से इनपुट मिलने पर सर्च अभियान को और तेज कर दिया जाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा की आखिरी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली थी. इसलिए मुंबई पुलिस की टीम उज्जैन और ओंकारेश्वर में डेरा डाले हुए है. दूसरी तरफ उज्जैन पुलिस की भी मदद मांगी गयी है. 


उज्जैन से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन


धार्मिक नगरी उज्जैन से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन रहा है. सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद पुलिस ने नागदा में छापेमार कार्रवाई की थी. उस समय राजपाल और योगेश भाटी को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. नागदा पुलिस के मुताबिक वर्तमान में योगेश और राजपाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. दोनों को 15 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें-


इंदौर के इस सरकारी अस्पताल में एक बिल्ली की वजह से बिजली गुल, घंटों परेशान रहे मरीज और डॉक्टर