Baby Shower in Police Station: थाने में हुई महिला आरक्षक की गोद भराई, काम के बोझ की वजह से नहीं मिल पाई थी छुट्टी
MP Police News: सागर के मोतीनगर थाने की आरक्षक अर्पणा कटारे गर्भवती थीं. तीज त्योहारों के चलते उन्हें छुट्टी नहीं मिली. वो गोद भराई के लिए ससुराल और अपने मायके टीकमगढ़ के बड़ागांव नहीं जा पाई थीं.
MP News: मध्य प्रदेश की पुलिस (MP Police) में अब नए नवाचार होने लगे हैं. व्यस्तता के बीच पुलिस वालों का जन्मदिन मनाने या मानव सेवा की अनेक कहानियां हैं. कई दफा शादियां भी थाने से हुईं हैं. ताजा मामला एक महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म का सामने आया है. सागर जिले के मोतीनगर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक की डिलेवरी का आखरी महीना होने पर महिला स्टाफ और पुलिस वालो ने पूरे उत्साह और वैदिक रीति रिवाजों से उसकी गोद भराई (Baby Shower) की रस्म पूरी की.
महिला डेस्क में खुशियों भरा माहौल
सागर शहर के मोती नगर थाना में महिला डेस्क के अंदर आज शुक्रवार की शाम का नजारा उत्सव भरा दिख रहा था.यह खुशियों भरा माहौल महिला आरक्षक की गोद भराई का था.महिला आरक्षक अर्पणा कटारे की पिछले साल 21 अप्रैल को भोपाल निवासी प्रखर शर्मा से हुई थी.प्रखर भोपाल में पुरातत्व विभाग में पदस्थ हैं.आरक्षक अर्पणा कटारे गर्भवती थीं.आखरी महीना चल रहा था.इस दौरान उनको तीज त्योहारों के चलते और कारणवश छुट्टी नहीं मिल पाई.वे अपनी गोद भराई की रस्म के लिए ससुराल और अपने मायके टीकमगढ़ के बड़ागांव नहीं जा सकीं.महिला आरक्षक अपर्णा अपने भाई अनिरुद्ध कटारे के साथ सागर में रह रही थीं.
गोद भराई के लिए सजाया थाने का कमरा
उनकी गोद भराई की रस्म की थाने में चर्चा चल रही थी.इसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर आसिमा गौतम से बात हुई.सभी ने तय किया कि इस खुशी के मौके पर सभी थाने वाले शामिल हों. फिर क्या था.इसकी तैयारियां शुरू हुईं.महिला हेल्प डेस्क के कमरे को सजाया गया. सभी ने उत्साह के साथ गोद भराई की रस्म में लगने वाली सामग्री मंगाई.इसके लिए एक पंडित अशोक महाराज को बुलाया गया.पूरे वैदिक रीति रिवाज से रस्में हुईं.सभी ने इसमें भागेदारी की.उनका भाई भी इस मौके पर शामिल हुआ.महिला पुलिस कर्मी सुहाग श्रंगार के साथ लाल साड़ी पहनकर आईं.
क्या कहना है महिला आरक्षक का
आरक्षक अपर्णा कटारे इस आयोजन से बेहद खुश नजर आ रही थीं.उनको एक परिवार की भांति थाने के सहयोगियों का दुलार मिला.अपर्णा कहती हैं कि पुलिसवालों की ड्यूटी कठिन होती है. कई दफा समय नहीं मिलता है.इस तरह के आयोजन अच्छे लगते हैं.
वहीं थाना प्रभारी मानस दिवेदी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर आसिमा गौतम ने आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई.पुलिस थाना ने एक परिवार की भांति अपनी भूमिका अदा की और महिला आरक्षक का हौसला बढ़ाया.
ये भी पढ़ें
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर, कई जगह आंधी और ओले गिरने से फसलों को नुकसान