Ujjain News: बादशाह के गाने में भोलेनाथ का नाम, विरोध में उतरी महाकाल सेना, FIR की चेतावनी
Badshah Songs: आरोप है कि बादशाह गाने में दो बार अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं. इसके बाद भोलेनाथ का नाम भी लेते हैं. गाने के बोल पर महाकाल सेना ने आपत्ति दर्ज कराई है.
Badshah Song Controversy: रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) पहचान के मोहताज नहीं हैं. कमाल के बादशाह गानों की धुन पर लोगों को नचाना बखूबी जानते हैं. अब उनके गाने पर महाकाल सेना ने आपत्ति दर्ज कराई है. महाकाल सेना अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी का कहना है कि फिल्म या गाना बनाते समय अश्लील शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. बादशाह के गाने में अश्लीलता का आरोप लगने पर विरोध शुरू हो गया है. महाकाल सेना ने माफी मांगने की बात कहते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी भी दी है. बादशाह का गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बादशाह के गाने में अश्लीलता का आरोप
वीडियो में बादशाह खुद डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि बादशाह गाने में दो बार अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं. इसके बाद भोलेनाथ का नाम भी लेते हैं. गाने के बोल पर महाकाल सेना ने आपत्ति दर्ज कराई है. महाकाल सेना अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी ने बताया कि बादशाह ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करने के साथ-साथ भोलेनाथ का नाम भी गाने में जोड़ दिया है. महाकाल सेना और ब्राह्मण समाज ने बादशाह से माफी मांगने की मांग की है.
महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर बादशाह के खिलाफ शिवभक्त, पंडित और महाकाल सेना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराएगी. एडवोकेट किशोर भदोरिया के मुताबिक भावना को ठेस पहुंचाकर गाने या फिल्म का प्रसारण की थाने में शिकायत की जा सकती है. मामले में शिकायत की जांच के बाद एफआईआर भी दर्ज हो सकती है. ऐसे प्रकरणों में आमतौर पर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का अपराध पंजीबद्ध होता है. इस मामले में आरोप सिद्ध हो जाने पर सजा और आर्थिक दंड दोनों का प्रावधान है. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुजारी भोलेनाथ, महादेव, शिव भी गलत शब्दों का चयन अनुचित मानते हुए हमेशा निगाह रखते हैं.
Gambling Act 2023: डेढ़ सौ साल बाद जुआ एक्ट में बदलाव! MP में ऑनलाइन गैंबलिंग के खिलाफ बनेगा एक्ट