MP News: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा की लोकप्रियता की आड़ में अवैध वसूली शुरू हो गई है. बागेश्वर धाम सरकार की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि असामाजिक लोग कमेटी और बागेश्वर धाम मण्डल बना कर धन उपार्जन के लिए आम लोगों को बरगला रहे हैं. बागेश्वर धाम की ओर से कहा गया है कि पूज्य सरकार से मिलने, अर्ज़ी लगाने और चरण डालने की कोई राशि नहीं ली जाती है. 


यहां बताते चलें कि इस वक्त मध्यप्रदेश के दो संतों की ख्याति देश-विदेश तक है. एक सीहोर के रुद्राक्ष बांटने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा है तो दूसरे बिना बताये लोगों के मन की बात जान लेने वाले छतरपुर के बागेश्वरधाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है. दोनों ही संतों की कथा के लिए मंत्री और नेता लाइन लगाकर खड़े हैं. अब उनकी लोकप्रियता की आड़ में कुछ संगठन या व्यक्ति अवैध वसूली में जुट गए हैं. 


बागेश्वर धाम की ओर से तो बाकायदा सोशल मीडिया में एक चेतावनी और सूचना जारी की गई है. बागेश्वरधाम के सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर (अब X) पर लिखा गया है कि,"परम पूज्य बागेश्वर धाम
सरकार का पूरे देश-विदेश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. जाने-अनजाने हज़ारों कमिटी और बागेश्वर धाम मण्डल बना कर कुछ असामाजिक लोग धन उपार्जन के लिए आम लोगो को बरगला रहे हैं.


बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ये घोषणा करती है ना उनकी कोई शाखा है, ना कोई मण्डल, ना ऑफिस.किसी के झांसे में या बहकावे में ना आए.अगर किसी व्यक्ति को बागेश्वर धाम पर चल रहे किसी भी सेवा प्रकल्प में सहायता करनी तो सीधा कार्यालय में संपर्क करे. पूज्य सरकार से ना मिलने, ना अर्ज़ी की, ना चरण डालने की कोई राशी ली जाती है. अगर कोई व्यक्ति आपसे धन माँगे तो आप सीधा धाम पर या कार्यक्रम स्थल के कार्यालय में संपर्क करे-बागेश्वर धाम जन सेवा समिति." 


यहां बताते चलें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्रीपंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई मंत्री और बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता करवा चुके है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ टू छतरपुर में उनके दरबार में हाजिरी भी लगा चुके हैं.


अब नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र सागर जिले के खुरई में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा 6 से 8 सितंबर तक कराने जा रहे है. इसके पहले 5 सितंबर को कलश यात्रा निकलेगी. 7 सितंबर को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: इस तारीख तक घोषित हो सकती है बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, इन विधानसभा सीटों की पूरी संभावना