Dhirendra Krishna Shastri Regrets Comment on Sai Baba: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया. उन्होंने कहा दिया था कि सांई बाबा संत तो हो सकते हैं लेकिन उन्हें भगवान नहीं कहा जा सकता. धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर खलबली मच गई, जिसके बाद अब उन्होंने माफी मांगी है. 


बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'मेरा हमेशा संतों के प्रति और महापुरुषों के प्रति सम्मान है, जो हमेशा रहेगा. मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है?'



'दिल की गहराइयों से दुख है और खेद'
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत-फ़क़ीर हो सकते हैं और उनमें लोगों की निजी आस्था है. अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को भगवान मानता है, तो वह उसकी निजी आस्था है. हमारा इसमें कोई विरोध नहीं. हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेंस पहुंची हो, तो उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है.'


साईं बाबा के भक्तों की भावनाएं आहत
गौरतलब है कि 2 दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है. उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है. वहीं, बागेश्वर धाम के महंत ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता. उनकी इस बात से साईं बाबा के भक्तों की भावनाएं आहत हुईं और उनसे माफी मांगने की बात कही गई.


यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: CM शिवराज ने कमलनाथ को बताया 'बुजुर्ग', कहा- अब कांग्रेस का भगवान ही मालिक