(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: भोपाल का नाम बदलने की मांग, अब बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दी अपनी राय
Bageshwar Dham News: एमपी सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि किसी भी जगह का नाम संवैधानिक दायरे में तथ्यों के आधार पर बदला जाता है.
Dhirendra Krishna Shastri Appeal to Change Bhopal Name: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने फिर से एक बड़ा बयान दे दिया है. मामला है बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस का, जहां धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपील की कि राजधानी भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल हो जाए, तो अच्छी बात होगी.
मांग पूरी न होने तक भोपाल न आने की कही बात
बड़ी बात यह है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग रख दी है और कहा है कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता है, वह भोपाल नहीं आएंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राजधानी भोपाल का नाम बदलने की मांग तेज होने लगी है. इससे पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी ये मांग उठाई थी.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य भोपाल में रामकथा करने पहुंचे थे, जब उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से राजधानी का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग की थी. उन्होंने भी यही कहा था कि जब तक उनकी ये मांग पूरी नहीं हो जाती है, वह अगली कथा करने वापस नहीं आएंगे.
एमपी सरकार ने खारिज की जगद्गुरु की अपील
हालांकि, बता दें कि रामभद्राचार्य की यह मांग मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने खारिज कर दी. प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि जगद्गुरु एक विद्वान व्यक्ति हैं और तथ्य के आधार पर बात करते हैं. लेकिन, जहां तक शहर का या जिले का नाम बदलने की बात वह केवल तथ्यों के आधार पर ही बदला जा सकता है. किसी भी जगह पर, जहां संवैधानिक दायरे में तथ्य मिलते हैं, वहीं नाम बदले जाते हैं.