Dhirendra Krishna Shastri Brother: मध्य प्रदेश में इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं. बीते कुछ दिन पहले उनके भाई शालिग्राम गर्ग हाथ में कट्टा लिए अहिरवार परिवार की बेटी की शादी में पहुंचे थे और अभद्रता की थी ऐसा वीडियो वायरल हुआ था. उसी के बाद एक और वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें शालिग्राम गर्ग शादी पांडाल में घुस कर हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है.
पहले अहिरवार परिवार की बेटी का विवाह बागेश्वर धाम के सम्मेलन में होना था, लेकिन उसके बाद यह विवाह समारोह में नहीं हुआ. इससे गुस्सा होकर शालिग्राम ने नाराजगी जताई थी और पंडाल में घुसकर लड़की के परिवार वालों को धमकी देने का काम किया था. इसको लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहा है और अब वीडियो में हवाई फायरिंग की वजह से मुद्दा और गर्मा दिया है.
'हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए'- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
इस विषय में जब बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जवाब मांगा गया. उन्होंने कहा, 'हर विषय का जिम्मेदार हमें नहीं ठहराया जा सकता. जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा. कानून सबके लिए निष्पक्ष है और जो कानूनी कार्रवाई सबके लिए एक समान होगी. हम अपने कर्म से बंधे हुए हैं और अपना कर्म निष्पक्ष रुप से कर रहे हैं.'
लड़की के परिवार वालों ने की सुरक्षा की मांग
इस मामले में अब राजनीति भी गर्माने लगी है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने शालिग्राम की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है और कहा है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा, लड़की के परिवार वाले भी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: मुंबई-आगरा नेशनल हाइवे पर आग का गोला बना अंगूर से भरा ट्रक, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल