Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई के वायरल वीडियो के बाद सामने आया दूल्हा, शालीग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग
Bageshwar Dham News: दूल्हे आकाश अहरिवार का कहना है कि वह आजाद भारत में रहते हैं और जैसी शादी करना चाहेंगे, वैसी करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस शालिग्राम को गिरफ्तार करे और उसके खिलाफ कार्रवाई हो.
![Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई के वायरल वीडियो के बाद सामने आया दूल्हा, शालीग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Brother Shaligram Garg Viral Video Groom Demands Arrest ANN Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई के वायरल वीडियो के बाद सामने आया दूल्हा, शालीग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/2e37a890763d1e5ea9f8ecf6a18368ff1677333693314584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaligram Garg Viral Video: हाल ही के दिनों में देश और विदेश में मशहूर हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम एक नए विवाद में जुड़ गया है. इस बार विवाद की वजह बने हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम. गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग पर गांव की बेटी की शादी में उत्पात मचाने के आरोप लगे हैं.
तमाम आरोपों के बाद शनिवार को भीम आर्मी और अहिरवार समाज के साथ दूल्हा आकाश अहिरवार मीडिया के सामने आया और शालिग्राम की गिरफ्तारी की मांग की है.
दूल्हे ने शालीग्राम गर्ग पर लगाए ये आरोप
आकाश अहिरवार ने बताया कि 11 फरवरी की रात जब बाराती खाना खा रहे थे, डीजे पर राई बज रही थी, तभी शालिग्राम ने आकर जातिसूचक शब्दों के साथ गालियां देनी शुरू कर दीं. शादी में व्यवधान पैदा किया. आरोप है कि शालिग्राम के हाथ में पिस्टल थी और उन्होंने दो से तीन फायर भी किए. जो उन्हे गालियां देने से मना कर रहा था, वे उसी के साथ मारपीट कर रहे थे.
ये थी झगड़े की वजह
इस झगड़े की वजह बताते हुए जानना चाही तो दूल्हे आकाश अहिरवार ने बताया कि बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को सामूहिक विवाह होना था. ये लोग चाह रहे थे कि मेरी शादी भी वहीं हो. इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने घर पर खबर भी भेजी थी, लेकिन हमने सामूहिक विवाह में शादी करने से मना कर दिया. इस पर शालिग्राम भड़क गए.
'शालीग्राम को करें गिरफ्तार'
आकाश अहरिवार ने कहा कि आजाद भारत में हम जैसी शादी करना चाहेंगे, वैसी करेंगे. उसने कहा कि पुलिस शालिग्राम को गिरफ्तार करें और उसके खिलाफ कार्रवाई हो.
यह भी पढ़ें: Kubereshwar Dham: पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में उतरी भीम आर्मी, थाने का घेराव कर FIR की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)