MP Politics: कांग्रेस के समर्थन में धीरेन्द्र शास्त्री करेंगे 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा, क्या है इस दावे की सच्चाई?
Dhirendra Krishna Shastri: सोशल मीडिया में एक अनाम अखबार की कटिंग वायरल जमकर वायरल हो रही है. इस अखबार की कटिंग को लेकर अब बागेश्वरधाम सरकार की ओर से स्पष्टीकरण दिया है.
Bageshwar Dham Sarkar News: सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने बागेश्वरधाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को परेशान कर दिया है. सोशल मीडिया में वायरल एक अनाम अखबार की कटिंग को लेकर बागेश्वरधाम सरकार ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें अखबार में छपी खबर को पूर्णतः गलत और भ्रामक बताया गया है.
माना जा रहा है कि किसी राजनीतिक विवाद से बचने के लिए बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से यह सफाई आई है. पहले जानते हैं कि बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट इस अखबार की कटिंग में क्या लिखा गया है?
क्या लिखा अखबार ने
अखबार हैडिंग लगाता है -"कांग्रेस के समर्थन में धीरेन्द्र शास्त्री मध्य प्रदेश में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा. कई दिनों से प्रयासरत थे कमलनाथ मुलाकात भी की थी. अखबार आगे लिखता है कि," मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी अहम भूमिका निभाएंगे. हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की लगभग आधे तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी. धीरेन्द्र शास्त्री 121 किमी की पैदल निकालेंगे. वो लोगों को आपस में जुड़ने का संदेश भी देंगे.
अखबार लिखता है "इसकी भनक लगते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले दिनों बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात कर समर्थन के बारे में चर्चा की थी." इसके बाद विदिशा के विधायक ने अखबार की कटिंग के साथ बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो सहित एक पोस्टर बनवा लिया. साथ ही ये भी लिखा "संतों का मिला आशीर्वाद. लौट रहे हैं कमलनाथ". ये पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बागेश्वरधाम सरकार ने दी सफाई
वहीं बागेश्वरधाम सरकार के ट्वीटर हैंडल से सफाई आई है. जिसमें कहा गया है कि, बागेश्वर धाम सरकार ना किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और ना रहेंगे. उनकी सिर्फ एक ही पार्टी है. वो है हनुमान जी की पार्टी. जिसका झंडा है भगवा ध्वज. ये खबर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है.
Watch: बीच सड़क पर जिंदा जल गया 60 साल का बुजुर्ग, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर