Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की हिन्दू राष्ट्र बनाने की अर्जी, बोले- 'जैसे पाकिस्तान में हिन्दू रहते हैं, वैसे ही...'
Dhirendra Shastri News: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाला पाकिस्तानी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग नहीं करेगा. भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग तो हम भारतीयों को ही करनी होगी.

Dhirendra Shastri Demands Hindu Rashtra: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब तक तो भगवान हनुमान जी से अर्जी लगाते आए थे, लेकिन पहली बार उन्होंने भारत के हिन्दुओं से अर्जी लगाई है. यह अर्जी उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए लगाई है.
एक इंटरव्यू में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने के बाद जिस प्रकार पाकिस्तान में हिन्दू रहते हैं उसी प्रकार भारत में मुसलमान रह सकते हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र है, था और फिर घोषित होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एक अरब 98 करोड़ 56 लाख 58 हजार 110 साल पुराना है. हिन्दुस्तान में रहने वाला अगर हिन्दू राष्ट्र की जिद पर नहीं अड़ा, तो वह हिन्दुस्तानी है ही नहीं. वो लगता है कि वेस्टइंडीज का आदमी है.
'पाकिस्तानी नहीं करेगा हिन्दू राष्ट्र की मांग'
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाला पाकिस्तानी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग नहीं करेगा. भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग तो हम भारतीयों को ही करनी होगी. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि अब तक भारत के संविधान में 125 बार संशोधन हो चुके हैं. संविधान में एक बार और संशोधन होगा और इस बार 126वां संशोधन भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए होगा. उन्होंने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हम अपने हनुमान जी से अर्जी लगा चुके हैं.
'सेलिब्रिटी नहीं है धीरेंद्र शास्त्री'
इंटरव्यू के दौरान पंडित शास्त्री से उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी कोई फैन फॉलोइंग नहीं है. हमारा तो यह पूरा परिवार है. फैन फॉलोइंग तो सेलिब्रिटी की होती है, आई एम नॉट ए सेलिब्रिटी. हम तो साधारण मानव हैं और सनातन का झंडा लेकर चलने वाले साधक हैं. हमें तो गर्व है कि हमारा इतना बड़ा परिवार है.
उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री अवतारी या चमत्कारी नहीं, बल्कि साधारण से इंसान हैं. बस हनुमान जी के सेवक हैं. उसका परिणाम यह है कि जो धर्म विरोधी है, उनके मुंह पर तमाचा लग रहा है.
'वही धनवान जिसके जीवन में हनुमान'
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस जीवन में वही व्यक्ति धनवान है, जिसके जीवन में हनुमान जी है. उन्होंने कहा कि हममें सच्चाई बोलने का गुण है इसलिए हनुमान जी ने हमको चुना है. यह गुण किसी भी इंसान के पास आ जाए तो ईश्वरीय कृपा को वो स्वत: ही पा जाता है. सनातनी दुख न पावे, इसलिए हम प्रत्येक व्यक्ति को हनुमान जी से जोडऩा चाहते हैं. दुनिया में सबसे बड़ा धनवान वही है जिसके जीवन में हनुमान है.
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: 'जो खालिस्तान की मांग करे उसे जेल में डालो', जबलपुर सिख संगत ने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

