Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri: विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हिमालय की चोटी पर पहुंचे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह यहां यज्ञ की तैयारी करने और अपनी परंपराओं का निर्वाहन करने के लिए यहां आए हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ में बालकृष्ण भी हैं. 


यज्ञ का एलान करने के लिए आए हिमालय
वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह रहे हैं कि वह यहां आनंद ले रहे हैं, लेकिन यहां रुकेंगे नहीं. वह यहां केवल यज्ञ का आमंत्रण देने आए हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 13 फरवरी से 19 फरवरी तक एक बहुत बड़ा यज्ञ होने जा रहा है. वह 121 बेटियों के विवाह की तैयारी कर रहे हैं. 



आयुर्वेद की मदद से निरोग भारत
बागेश्वर धाम के समर्थकों (जिन्हें वह बागेश्वर धाम के पागल कहते हैं) को खुशखबरी देते हुए उन्होंने कहा उनके साथ उनके बड़े भाई बालकृष्ण भी मौजूद हैं जो कि आयुर्वेद के ज्ञानी हैं. आर्युवेदिक ज्ञान में समूचे भारतवर्ष को निरोगी काया देने के दृढ़ संकल्प लिए आचार्य बालकृष्ण भी हिमालय पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने आचार्य बाल कृष्ण से समूचे बागेश्वर धाम के पागलों के लिए आशीर्वाद मांगा और पूरे बागेश्वर परिवार के निरोग रहने की मंगलकामना की.


आचार्य बालकृष्ण ने की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ
बालकृष्ण ने कहा कि उनके अनुज धीरेंद्र शास्त्री पूरी दुनिया में छाए हुए हैं और वर्तमान समय में विश्वभर में चर्चा का विषय बने हैं. सनातन वैदिक परंपरा के लिए कार्य कर रहे हैं. हमारे मुख्य दायित्व औऱ कर्तव्यों का निर्वाहन करना हमारा असली काम है. चर्चाएं चाहे कितनी भी हो जाएं, हम अपना काम नहीं छोड़ेंगे. बाबा (धीरेंद्र शास्त्री) हमेशा से यहां हैं, यहीं थे और यहीं रहेंगे. दोनों मिलकर इस देश के लिए, संस्कृति के लिए कुछ बड़ा कर के दिखाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Jabalpur: गणतंत्र दिवस पर जबलपुर को मिली बड़ी सौगात, CM शिवराज ने की प्रदेश का दूसरा ग्लोबल स्किल पार्क बनाने की घोषणा