Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को बुधवार को नागपुर पुलिस ने अंधविश्वास फैलाने के मामले में क्लीन चिट दे दिया. इसके साथ ही पुलिस ने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के श्याम मानव की शिकायत को खारिज कर दिया है. पुलिस के इस फैसले पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने खुशी जाहिर की. उन्होंने इसे सत्य की जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए थे, उसे अगर सही मान लिया जाता तो तमाम हनुमान भक्तों को जेल में होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सनातन का प्रचार कभी भी अंधविश्वास नहीं हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भारत के कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है. 


'पुलिस ने वहीं कहा, जो हम कहते आ रहे हैं'


बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ऊपर अंधविश्वास फैलाने वाले आरोपों के खारिज होने पर कहा कि पुलिस ने कुछ नया नहीं कहा है. यह तो हम बहुत पहले से कहते आए हैं कि सनातन धर्म का प्रचार करना, हनुमान चालीसा का प्रचार करना, बागेश्वर धाम का प्रचार करना और भारत की संत परंपरा का प्रचार करना, अगर अपराध है तो देश के सभी हनुमान भक्तों को जेल जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे भारत के कानून और संविधान पर भरोसा था. इसी वजह से आज सत्य की जीत हुई है. 


हिंदू राष्ट्र का बताया ये मतलब


नागपुर पुलिस से क्लीनचिट मिलने पर बाबा ने कानून और संविधान पर पूरा भरोसा होने की बात कही. वहीं, जब उनसे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले उनके बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर अपनी परिभाषा बताई. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब है राम राज्य, जहां सबका विकास हो, सभी सुरक्षित रहे और सर्वधर्म संभाव हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि इससे अगर किसी को तकलीफ होती है तो मैं क्या कर सकता हूं. 


'कल भी सम्मान मिलता था अब भी मिल रहा है'


उन्होंने क्लीन चिट मिलने पर कहा कि सभी जगह से प्रमाण पत्र मिल चुके हैं. इसका श्रय उन्होंने बाला जी और अपने भक्तों को दिया. उन्होंने कहा कि कल भी सम्मान मिल रहा था. अब भी सम्मान मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न कल मैं भगवान था और न आज मैं भगवान हूं. मैं भी एक साधारण सा इंसान हूं. हां, बस बाला जी और गुरु महाराज का दिया हुआ औरों से कुछ अलग है मेरे पास. 


ये भी पढ़ेंः Indore: पठान के विरोध के दौरान पैगंबर को लेकर लगे आपत्तिजनक नारे, पुलिस कमिश्नर ने दिए कार्रवाई के निर्देश