Pandit Dhirendra Krishna Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम पीठ के पीठाधीश्वर संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिन्दू जोड़ो यात्रा का आज ओरछा में समापन हो गया. अपनी 9 दिवसीय हिंदू सनातन एकता के समापन पर ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने धर्म ध्वज राम राजा सरकार को समर्पित को समर्पित किया. धीरेंद्र शास्त्री की ये यात्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम से 21 नवंबर को शुरू हुई थी.
हिंदू जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "इस पदयात्रा में खट्टे मीठे अनुभव रहे. हर वर्ग के हर समाज के लोग मिले, जगह-जगह स्वागत हुआ, जगह-जगह लोगों में उत्साह था. ओरछा में ऐसा लग रहा था जैसे अयोध्या में प्रवेश हुआ है.
'अपने आप को देश के लिए कर देंगे समर्पित'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा ने आगे कहा, "हमने संकल्प लिया है कि कथा और दरबार थोड़ा कम करेंगे, लेकिन हिंदू एकता और जाती-पाती, ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने के लिए सड़क पर उतरेंगे. जब तक देश एक नहीं होगा, हिंदू एक नहीं होगा, जब तक भगवा ध्वज नहीं लहराएगा, जब तक हिंदू पूर्ण रूप से नहीं जागेगा, जब तक हिंदू के खून में कट्टर हिंदुत्व का उबाल नहीं होगा तब तक हम इस देश के लिए अपने आप को समर्पित कर देंगे."
2025 में वृंदावन से दिल्ली तक निकालेंगे यात्रा
हिंदू जोड़ो सनातन यात्रा के समापन के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी अगली पदयात्रा का भी ऐलान कर दिया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया की वो 2025 में वृंदावन से देश की राजधानी दिल्ली तक एक और यात्रा निकालेंगे.
ये भी पढ़ें
उज्जैन में पूर्व BJP विधायक की कार्यकर्ताओं ने ही कर दी पिटाई, पुलिस ने संभाली स्थिति