Dhirendra Krishna Shastri Controversy: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हैहयवंशी समाज के आराध्य देव श्री सहस्त्रबाहू महाराज के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि, शास्त्री ने अपने बयान को लेकर खेद जता दिया है बावजूद इसके उनके प्रति आक्रोश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.


कलचुरी समाज ने जलाया धीरेंद्र शास्त्री का पोस्टर, की नारेबाजी
आज राजधानी भोपाल में कलचुरी समाज द्वारा कमिश्रर कार्यालय के पास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पोस्टर जलाया गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.






भगवान सहस्त्रबाहु पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उनके इस बयान पर हैहयवंशी समाज के लोगों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि यदि शास्त्री 24 घंटों के अंदर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ देशभर के थानों में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. 


क्या था मामला
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की ओर से हैहयवंशी समाज के आराध्य देव राजराजेश्वर सहस्त्र बाहू महाराज पर विवादित टिप्पणी की गई थी. उन्होंने कहा था- सहस्त्रबाहु जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश. हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने फरसा अपने हाथ में उठाया. हैहय वंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था.


ऐसे आतताइयों के खिलाफ भगवान परशुराम ने फरसा उठाया. अखिल भारतीय हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को 24 घंटे में माफी मांगने की चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो पूरे देश में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. 


 यह भी पढ़ें: MP News: एफडीआर तकनीक से बन रही MP की पहली सड़क, जानें कैसे आती है आधी लागत में दोगुनी मजबूती