Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. छतरपुर के बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सत्संग में भारी भीड़ जुटने लगी है. सत्संग में अलग-अलग जगह से लोग आते हैं और अपनी दिक्कतें उनके सामने पेश करते हैं. साथ ही, उन्हें उम्मीद रहती है कि धीरेंद्र शास्त्री के पास उनकी हर समस्या का समाधान होगा. ऐसा ही एक जवाब पाने के लिए एक व्यक्ति बागेश्वर धाम पहुंचा. लेकिन, जब उसने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने सवाल रखा, तो वह भी जवाब नहीं दे सके.
दरअसल, बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सत्संग का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक व्यक्ति शामिल हुआ. जब उसे बोलने का मौका मिला तो माइक पकड़कर उसने ऐसी बात कह दी कि सुनकर धीरेंद्र शास्त्री भी तालियां बजाने लगे. दरअसल, व्यक्ति ने कहा, 'धीरेंद्र बाबा, आपके तो भगवान से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट हैं. ये बता दो कि मैं करोड़पति कब बनूंगा?'
'वाह-वाह' करते रह गए महंत धीरेंद्र शास्त्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति पहले धीरेंद्र शास्त्री को प्रणाम करता है और फिर कहता है कि उससे यह बात बताई गई है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री डायरेक्ट भगवान से संपर्क में रहते हैं. ऐसे में वह भगवान से एक सवाल पूछना चाहता है, जिसका जवाब धीरेंद्र शास्त्री दे दें तो बेहतर होगा. इसके बाद उसने कहा कि वह यह बात पहले से जानता है कि एक दिन करोड़पति जरूर बन जाएगा. बस वह यह जानना चाहता है कि ऐसा कब होने वाला है? यह बात सुन धीरेंद्र शास्त्री भी 'वाह... वाह' करते हुए तालियां बजाने लगें. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि, यह वीडियो कहां और किस सत्संग का है, ये बता पाना मुश्किल है. लेकिन, सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है.
क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री बता सकते हैं भविष्य?
गौरतलब है कि कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों का भविष्य बताने की बात पर कहते हैं कि उनके पास ऐसी कोई शक्तियां नहीं हैं. उन्हें चमत्कार करना नहीं आता, न ही ऐसा कोई दावा करते हैं. वह केवल अपने अनुभव से बताते हैं कि लोगों के साथ आगे क्या हो सकता है. हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के लाखों समर्थक हैं, जो ये मानते हैं कि वह भगवान से बात कर सकते हैं और लोगों को सटीक भविष्य बता सकते हैं. लेकिन, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऐसा कोई दावा नहीं करते.
यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में एक हफ्ते में दूसरी मौत, 10 साल की बच्ची को ठीक करने की उम्मीद से आए थे परिजन