Bageshwar Dham News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने अपने भाई पर दर्ज हुये SC-ST Act के मामले में कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और सत्य की जीत होगी. इस प्रकार की लीलाएं तो चलती रहती हैं. सत्य समाने आने दो. कोई चाहेगा कि हमारा भाई बेकार हो, कोई चाहेगा कि हमारा पिता बेकार हो. 


इसके अलावा, मध्य प्रदेश में शराब के नए नियमों को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह भी इसका समर्थन करते हैं. वहीं, उमा भारती का नाम लिये बिना धीरेंद्र शास्त्री बोले, 'बहिन जी काम कर रही हैं.' 


गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने से एतराज
इतना ही नहीं, गाय को राष्ट्रीय पशु कहने पर एतराज जताते हुए धीरेंद्र शास्त्री बोले- गाय पशु नहीं, हमारी माता हैं. वहीं, उन्होंने सनातन को लेकर कहा कि हिन्दू राष्ट्र बनाकर दिखाना होगा, जिसमें सामाजिक समरसता, रामराज्य की कल्पना, शिक्षा नीति हमारे महापुरुषों की जीवनियों, रामचरित मानस, गीता के उपदेशों का पठन पाठन कराकर युवाओं की दशा और दिशा को सुधारना है. 


'यह राष्ट्र मुसलमानों का भी है'
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि भारत का प्रत्येक नागरिक सनातनी है, जिनकी रगों में राम-कृष्ण का खून बह रहा है. आज जातिवाद से हिन्दुत्व को सबसे बड़ा खतरा है. यह देश मुसलमानों का भी है, उनके भी तो दादा परदादा यहां रहे. उनकी भी तो यादें इस देश से जुड़ी हैं. जब एक तिहाई बहुमत होगा तो हिन्दू राष्ट्र के लिये संविधान में संशोधन भी हो जाएगा. 


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर हिन्दुओं के बाप में दम होगा, तो हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा, हिन्दू समाज से अपेक्षा करेंगे कि अब हिन्दू राष्ट्र बनाकर दिखाना होगा. अपने खिलाफ हो रही साजिशों पर उन्होंने कहा कि अभी तो साल 2024 तक प्लांटेड साजिशें सामने आएंगी. उनका भय नहीं है. उनके विषय को फेल करना है. इसके साथ ही मेरे खिलाफ इंटरनेशनल साजिशें भी रची जा रही है. यह बात बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीकमगढ़ में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कही. 


यह भी पढ़ें: MP Budget Session 2023: पहले भगवान महाकाल के दरबार में लगती है हाजिरी, फिर शुरू होता है विधानसभा सत्र