(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- 'मेरी भी शादी जल्दी होगी, किससे होगी ये जानना है तो...'
Dhirendra Krishna Shastri Marriage: शादी की चर्चा के अलावा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रामचरिचमानस को लेकर जो बातें हो रही हैं, सुनकर दुख होता है. सनातन धर्म के खिलाफ साजिश हो रही है.
Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की चर्चाओं के बीच पहली बार उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में दीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'मेरी शादी भी जल्दी होगी. हालांकि, विवाह किससे होगा, ये जानना है तो आपको अर्जी लगानी होगी.' वहीं, आगे बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम बड़ा तीर्थ बन रहा है और आने वाले दिनों में 121 कन्याओं का विवाह भी होना है.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है. कई लोगों का यह कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री अपने से उम्र में बड़ी जया किशोरी से शादी कर सकते हैं. जया किशोरी भी कथावाचक हैं और दोनों में कई समानताएं हैं, जिन्हें देखते हुए लोगों में ये बात फैल गई. हालांकि, दोनों ही कथावाचक शादी की इस चर्चा को अफवाह बता चुके हैं और स्पष्ट रूप से इस बात को कई बार नकार चुके हैं.
इन वजहों से शादी करना चाहते हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यह बात पहले ही बता चुके हैं कि उनपर भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई आरोप न लगने पाए, इस वजह से वह शादी करना चाहते हैं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि विवाह के बंधन में बंधने के बाद भी धर्म और समाज की सेवा की जा सकती है. हालांकि, वह किससे शादी करेंगे यह जानकारी अभी तक नहीं दी है.
रामचरितमानस पर कही ये बात
बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी की चर्चा के अलावा और भी मुद्दों पर अपनी राय दी. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ही हिंदू राष्ट्र की बात करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का कहना है कि सनातन धर्म के खिलाफ साजिश चल रही है और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी. वहीं, श्रीरामचरितमानस के खिलाफ लोग क्या-क्या बातें कर रहे हैं, सुनकर दुख होता है.