Dhirendra Krishna Shastri in Sehore: मध्य प्रदेश सहित देश भर में फिलहाल बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का जबरदस्त बोलबाला है. अब तक देखने में आ रहा था कि पंडित प्रदीप मिश्रा छतरपुर जिले नहीं गए, जबकि बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अब तक पंडित प्रदीप मिश्रा के गृह जिले सीहोर में नहीं आए थे. हालांकि, पहली बार धीरेंद्र शास्त्री सीहोर आ रहे हैं. सीहोर जिले के रेहटी में आयोजित महायज्ञ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे. आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
बता दें, बुदनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी में मां नर्मदा कल्पवास सेवा समिति द्वारा जाजना मागांव के नर्मदा नदी के उत्तर पर स्थित जुगला टापू पर 27 कुंडीय शिवशक्ति नक्षत्रात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. धार्मिक आयोजन 29 अप्रैल से पांच मई तक आयोजित होंगे. आयोजन समिति के संयोजक मेघराज यादव और नरेंद्र यादव के अनुसार यह धार्मिक आयोजन स्वामी रामभद्राचार्यजी महाराज एवं 1008 श्री महामंडलेश्वर बालयोगी बालकृष्ण दासजी महाराज के सानिध्य में होगा. आयोजन समिति के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की शुरुआत हो गई है.
गणेश पूजन से होगी शुरुआत
आयोजन समिति के अनुसार कलश यात्रा और गणेश पूजन के साथ धार्मिक आयोजन की शुरुआत होगी. इसके बाद रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा की शुरुआत होगी. श्री राम कथा का वाचन यज्ञाचार्य डॉ. अरविंदाचार्य महाराज द्वारा किया जाएगा.
दो मई को आएंगे धीरेंद्र शास्त्री
आयोजक लच्छीराम यादव, स्वरूप सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह यदुवंशी, संजू यदुवंशी ने बताया कि सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में दो मई को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आएंगे. आयोजन की भव्यता देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: कर्मचारियों को सरकार पर नहीं, धीरेंद्र शास्त्री पर भरोसा? संविदाकर्मियों ने बागेश्वर धाम में लगाई अर्जी