Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Maharaj Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जावरा टेकड़ी पर लोग नाचते कूदते हैं और ठीक होते हैं. वहां कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगता. बागेश्वर धाम सरकार पर उठे सवालों पर विजवर्गीय ने कहा कि उन्हें अपने इष्ट पर विश्वास है और वे लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म के प्रति लोगों की अनास्था है, जिसके कारण इस तरह के प्रश्न उठा रहे हैं.
सुर्खियों में हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनपर चमत्कार के माध्यम से अंधविश्वास फैलाने के आरोप लग रहे हैं. उनपर यह भी आरोप है कि चुनौती के बाद वे नागपुर में कथा बीच में ही छोड़कर चले गए. नागपुर की एक संस्था, अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है. संस्था ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा करके दिखाएं तो 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. सोशल मीडिया में उन्हें लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं.
बाबा ने आरोपों किया खारिज
वहीं बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसे सनातन धर्म का विरोध बता रहे हैं और ऐसे लोगों का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. चुनौती स्वीकार नहीं करने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. वहीं इसे लेकर शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
कमलनाथ पर क्या कहा
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, वह तोप नहीं होते तो कमलनाथ (Kamal Nath) सड़क पर नहीं होते और उनकी सरकार नहीं जाती. कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार रात कार्यक्रम में बुरहानपुर पहुंचे थे.
MP Politics: जाति जनगणना के समर्थन में आगे आए कमलनाथ, पुरानी पेंशन योजना पर किया यह वादा