Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में मंत्री के PA पर चढ़ा 'भूत', वीडियो वायरल
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के सागर में धीरेंद्र शास्त्री अपने दिव्य दरबार में भूत प्रेत का उपचार करते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Dhirendra Shastri In Sagar: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भूत प्रेत या ऊपरी बाधाओं से पीड़ित लोग भी आते है, जिनको भगाने या पकड़ने का काम पंडित धीरेंद्र शास्त्री करते है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सागर के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत का पीए धन सिंह पटेल दिव्य दरबार में अजीब तरह की हरकतें करने लगा कुछ मिनट बाद वह शांत हुआ. इसका वीडियो अब सामने आया है. बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजक राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और उनका परिवार था.
चीख पुकार मच थी दरबार में
सागर जिले के जेसीनगर में तीन दिनों की रामकथा हुई थी. 21 मई को दिव्य दरबार भरा. इस दौरान बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने आह्वान किया कि जिन लोगों को ऊपरी बाधा, भूत-प्रेत लगे है वे मुठ्ठी बांध लें और फूंक मारें. जैसे ही मंत्रों को बोला पंडाल में एकदम महिला पुरुष चीखते हुए और अजीब हरकते करते हुए आगे बने हिस्से में पहुंच गए. वहां सरकार ने उनका उपचार किया .
बाबा ने सामूहिक तांत्रिक उपचार किया
इस मौके पर वीआईपी दीर्घा में मंत्री गोविंद राजपूत उनके बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत अपने अपने पीए और परिजनों के साथ बैठे थे. इसी दौरान जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हीरा सिंह का निज सचिव धन सिंह पटेल खड़ा हो गया और अजीब हरकतें करने लगा. उसका शरीर अकड़ने लगा. मंत्री सहित सभी उनको देखने लगे. जब सभी पीड़ितों का सामूहिक उपचार किया गया तो धनसिंह भी शांत हो गया.
बाबा के इस दिव्य दरबार का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह का धन सिंह पटेल कई सालों से निजी सचिव हैं और उनके कामकाज को देखते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: तीर्थ दर्शन योजना के तहत इन बुजुर्गों ने पहली बार किया विमान से सफर, यात्रा के बाद कहा- 'जिंदगी में सब...'