BJP Leader Poster in Bageshwar Dham Sarkar: बीते कुछ महीनों से चर्चाओं में आया छतरपुर जिले का बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. बागेश्वर धाम पर सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. हालांकि आयोजन से पहले ही बागेश्वर धाम बीजेपीमयी हो गया है. बागेश्वर धाम पर बीजेपी नेताओं के साथ बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के फोटो लगे बैनर पोस्टरों से धाम सज गया है. बीजेपीमयी हुए बागेश्वर धाम को लेकर मप्र कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने बागेश्वर धाम के महंत और बीजेपी को नसीहत दे डाली. 


मध्य प्रदेश के छतरपुर से लगे बागेश्वर धाम और उनके महंत धीरेंद्र शास्त्री लगातार कुछ महीनों से चर्चा में बने हुए हैं. बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसके चलते बागेश्वर धाम में जोरों-शोरों से तैयारियां जारी है. इसी बीच स्थानीय और आसपास के कई बड़े नेताओं ने बागेश्वर धाम क्षेत्र में शुभकामना संदेशों के साथ बैनर और पोस्टर लगाए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी और महंत धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत दे डाली है.


महंत की अस्मिता पर सवाल


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी का चरित्र हमेशा से महापुरुषों, संत महंतों पर कब्जा जमाने का रहा है. बीजेपी ने तो सरदार वल्लभभाई पटेल को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि संत धीरेंद्र शास्त्री की बीजेपी के नेताओं के साथ उनके बैनर पोस्टर होना, उन्हीं की अस्मिता पर सवाल खड़े करता है. इसी प्रकार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने भी कहा कि राजनीति धर्म के अनुसार है. संत महंत हमेशा से राजनीति का मार्गदर्शन करते रहे हैं. हम हमेशा से संत महंतों का सम्मान करते रहे हैं.


कल 13 को बागेश्वर जाएंगे कमलनाथ


बता दें कि छतरपुर के बागेश्वर धाम पर 13 फरवरी को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी जाएंगे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के अनुसार बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा कमलनाथ को निमंत्रण भेजा गया है. इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए 13 फरवरी को कमलनाथ बागेश्वर धाम जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP Politics: 'ये देश हमलावरों का नहीं हो सकता, महमूद मदनी भूल रहे हैं कि...', BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला