Bageshwar Dham: 'दो चार साल और आप साथ दो, सब हरि-हरि बोलेंगे...', जानें- धीरेन्द्र शास्त्री ने क्यों कही यह बात?
Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस बात को कह कर हम तुम्हें समझाना चाहते हैं कि जितना तुम हमारे पीछे पड़ रहे हो ये तुम्हारी मूर्खता है. महाराज के पीछे पड़ने से कुछ नहीं होगा.
Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र का राग अलापा है. उन्होंने यहां अपनी कथा में दोहराया कि जल्द ही हिन्दू राष्ट्र बनेगा. सनातन धर्म के पोस्टर बॉय बन चुके पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का अभियान चला रहे हैं.
उन्होंने सोमवार को टीकमगढ़ में कथा से पूर्व मंच से तिरंगा लहराया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा,"दो चार साल और आप साथ दो,सब हरि-हरि बोलेंगे. चिंता मत करो, हमारे भगवान हनुमान काफी हैं और इसी बात पर कइयों के दिमाग खराब हैं. हम फिर कहते है कि भारत हिन्दू राष्ट्र था है और घोषित होकर रहेगा. काउ में दम होय तो रोक लेवे."
'मेरे पीछे पड़ने से कुछ नहीं होगा'
वहीं विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा,"इस बात को कह कर हम तुम्हें समझाना चाहते हैं कि जितना तुम हमारे पीछे पड़ रहे हो ये तुम्हारी मूर्खता है. तुम्हें लग रहा है कि महाराज जी के पीछे पड़ने से कुछ हो जाएगा. हम भारत के लोगों को ये बताना चाहते है कि मेरे दादा जी की कृपा से एक छोटे से गांव में पैदा हुआ एक छोटा सा आदमी पूरी दुनिया के धर्म विरोधियों को अगर हिला सकता है, तो क्या अपने संकटों को नहीं हिला सकता है.
सनातन धर्म के बने पोस्टर बॉय
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दुबे कहते है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आजकल सनातन धर्म के पोस्टर बॉय हैं. उनके दरबार में हाजिरी देने या फिर उनकी कथा कराने से नेता खुद को बड़ा हिन्दू या सनातनी बताने का यत्न कर रहा है. हाल फिलहाल जैसा माहौल है, उसमें विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व के आगे बाकी मुद्दे गौण रहेंगे. वोटर हिन्दू-मुसलमान के राजनीतिक ध्रुवीकरण की चाल में फंसकर मतदान केंद्र तक जाएंगे. प्रदेश की दोनों पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ यह बताने में कोई कसर नहीं रख रहे है कि बागेश्वरधाम सरकार के कौन ज्यादा करीब है.
ये भी पढ़ें