Dhirendra Krishna Shastri Katha in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा की तारीखों में बदलाव किया गया है. भारी बारिश की संभावनाओं के बीच आयोजकों द्वारा तारीखों में बदलाव किया है. तारीखों में हुए बदलाव की जानकारी आयोजक मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दी है. 


मध्य प्रदेश शासन के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल में 15 सितंबर से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन होना था, लेकिन मौसम विभाग द्वारा इन तारीखों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अब 26 सिंतबर से कथा का आयोजन किया जाएगा. यह कथा 26 से 28 सितंबर तक आयोजित होगी. 


15 तारीख से होना थी कथा
बता दें इससे पहले नरेला विधानसभा क्षेत्र के पीपुल्स मॉल के पीछे बागेश्वर धाम के महंत की हनुमंत कथा का आयोजन किया जाना था. 14 सितंबर को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भोपाल आने थे, जहां शोभायात्रा निकाली जानी थी, जबकि कथा की शुरुआत 15 सितंबर से होना थी. 16 सितंबर को दिव्य दरबार का आयोजन होना था, लेकिन अब तारीखों में बदलाव किया गया है. 


अब 26 को निकलेगी शोभा यात्रा
उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को अन्ना नगर से अशोका गार्डन तक निकलेगी दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 27 और 28 सितंबर को पीपुल्स मॉल परिसर में होगी श्री हनुमंत कथा का आयोजन होगा. 28 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार लगेगा. इसके अतिरिक्त बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का कार्यक्रम भी होगा. अनंत चतुर्दशी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगा गणेश पूजन व विसर्जन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: MP Politics: पढ़ाई-लिखाई के आंकड़ों पर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को घेरा, गिनाई अपनी उपलब्धियां