Watch: बड़वानी में धर्मांतरण को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- 'यहां घूम रहे वलीउल्लाह टाइप के लोगों को...'
Pt Dhirendra Shastri: बड़वानी में लगे दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि हिंदू जाग रहा है. बहुत जल्द बालाजी की कृपा से धर्मांतरण वालों की ठठरी और गठरी बंध जाएगी.
Barwani News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) पहुंचे बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham) वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pt Dhirendra Shastri) ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि "हमे मालूम है यहां बड़वानी जिले में धर्मांतरण वाले वली उल्लाह टाइप के लोग घूम रहे हैं, हमें उनकी ठठरी बनानी थी. इसीलिए गुरु जी प्रेरणा हुई और हम यहां आए." उन्होंने यहां से दोबार हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहराते हुए कहा कि तुम सब हमारा साथ दो, हम सब मिलकर हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनायेंगे.
मध्य प्रदेश के बड़वानी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है. इस दौरान जब वह व्यास पीठ पर बैठे तो उन्होंने कई लोगों की अर्जी सुनी. इतना ही नहीं उन्होंने व्यास पीठ से संबोधित करते हुए विवादित बयान देते हुए, उन्होंने सूफी संतों के मानने वालों पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "हमे मालूम है यहां बड़वानी जिले में धर्मांतरण वाले वली उल्लाह वाले कुछ घूम रहे है. उनकी ठठरी बननी थी, इसलिए गुरुजी की प्रेरणा हुई और हम यहां आए ,आप सब साथ दो हम सब मिलकर हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे."
तेलंगाना सीएम के सवाल पर दिया ये जवाब
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार (24 जून) सुबह में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री से जुड़ा एक सवाल धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया, बयान में तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें अपना दरबार ही चलाना चाहिए. इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि साधु का काम जगाना है किसी राजनेता का नहीं. हम साधु तो नहीं लेकिन बागेश्वर के सेवक हैं. उन्होंने कहा कि हम वनों में रहने वाले वन वासियों के पास जाएंगे नहीं तो उन्हें कैसे जगाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवान राम भी वन गए तभी राम हुए.
धर्मांतरण वालों की ठठरी और गठरी बंध जाएगी- धीरेंद्र शास्त्री
धर्मांतरण से जुड़े एक सवाल के जवाब में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब हिन्दू जाग रहा है . उसमें जागरूकता आ रही है. बहुत जल्दी बालाजी की कृपा से ये धर्मांतरण वालों की ठठरी और गठरी बंध जाएगी. ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण करवाने पर उन्होंने कहा कि वनवासी क्षेत्रों में बागेश्वर धाम की कथा, भंडारा और टेंट की व्यवथा निशुल्क रहती है. पूरे भारत के व्यास पीठो से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि शहरों में कथा करने से धर्म नहीं बचने वाला, आओ हम वनवासियों के बीच में जाए. जो हमेशा उपेक्षित रहे हैं, उनके बीच जाकर कथा करें.
बारिश में भी भक्त करते रहे प्रतीक्षा
बड़वानी में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित प्रेम शास्त्री का देवी दरबार लगा है. बारिश के कारण वे दरबार में देरी से पहुंचे, जहां उनके भक्त बारिश में भीगते हुए दरबार में बैठ कर प्रतीक्षा करते रहे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अपरिहार्य कारणों और बारिश के चलते रात में देर से पहुंचे , बारिश में भी बड़वानी की जनता दरबार मे भीगते हुए बैठी रही. यही भारत का सौभाग्य और सनातन धर्म की संस्कृति का प्रभाव है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेम सिंह पटेल बागेश्वर धाम के अनन्य है, उन्हीं के कहने पर वह बड़वानी आए हैं.
दरबार की संपत्ति पर धीरेंद्र शास्त्री ने की हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील
बता दें कि बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार बड़वानी में लगा हुआ है. बड़वानीं में हजारों की संख्या में लोग इस दरबार में शामिल होने आए हैं. बड़वानी में मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कई भक्तो कि अर्जियां सुनीं और उन्हें खूब आशीर्वाद भी दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार की संपत्ति पर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: MP News: लाडली बहनों को CM शिवराज सिंह चौहान की एक और सौगात, जानें महिलाएं कैसे जीत सकती हैं पांच हजार रुपये